You are currently viewing अंजलि अरोड़ा का जीवन परिचय | Anjali Arora Biography In Hindi
Anjali Arora

अंजलि अरोड़ा का जीवन परिचय | Anjali Arora Biography In Hindi

टिक टॉक कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोरा की जीवनी (परिवार, उम्र, घर, इनकम, बॉयफ्रेंड, करियर, गाने, शिक्षा, आयु,) (Anjali Arora Biography In Hindi – Family, Age, height, House, net worth, Boyfriend, Career, Songs, Education, Age, caste, latest news)

कच्चा बादाम गानेपे डांस कर टिक टॉकपर वायरल होनेवाली अंजलि अरोरा को टिक टॉक पे का जवान से लेकर बूढ़े आदमी तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिलेगा जो उन्हें पहचानता नहीं होगा. उम्र के 19 – 20 साल से ही अंजलीने अपने ठुमकोसे और लटके झटकों वाले डांससे भारतकेही नहीं तो बाहरी देशोमें भी अपनी हॉट छबि छोड़ी है.

हाल ही में अंजली अरोरा का “क्या होता है” यह गाना काफी ज्यादा वायरल हो चुका है और इस गाने को अंजली के सब फँसनेने बेहद पसंद किया. अंजलि अरोरा भारतकी एक बड़ी टिक टाॅक स्टार हैं और उनके टिक टॉक पर 8.3 मिलीयन से भी ज्यादा फॉलोअर्स और 234 मिलीयन इतने ज्यादा लाइक थे.

लेकिन कुछ दिन पहलेही मोदी सरकार की कृपासे टिक टाॅक बैन हो गया और इसलिए अंजलि अरोरा ने इंस्टाग्राम अकाउंटपर रील्स, वीडियो बनाना और अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करकर बेहद कम समय में 12 मिलीयन से भी ज्यादा फॉलोअर्स जुटाए है. जो की बॉलीवुड के बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा है इस बात से हमें पता चलता है कि वह कितनी पॉपुलर है. (Anjali Arora Biography In Hindi)

तो चलिए दोस्तों Marketsagar के आज के इस लेख में हम आपको अंजली अरोरा का जीवन परिचय, उम्र, कमाई, शिक्षा, करियर, उनके गाने, उनकी फेवरिट चीजे, शारीरिक जानकारी, बॉयफ्रेंड और अफेयर, लॉक उप शो में की कुछ खास किस्से और उनके जिंदगी में घटी सारी महत्वपूर्ण घटनाएं इसके बारे में सबकुछ डिटेल जानकारी हम आपको देनेकी एक ईमानदार कोशिश करेंगे.

अंजलि अरोड़ा कौन है? – Who is Anjali Arora

उपर देखी संक्षिप्त जानकारिसे आपको पता चल चुका ही होंगा की अंजली अरोरा एक एक्ट्रेस, मॉडल, और सोशल मीडिया स्टार है. अपने नटखट और हॉट अदाओंसे अंजली अरोरा अपने मॉडलिंग और इनफ्लुएंसर्स के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी हुई हम आपको देखने मिलती है.

अंजली अरोरा का जन्म पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ था. लेकिन काफी सालोंसे अभी अंजली दिल्ली में स्थित है. उनका निक नेम अंजि है और इंस्टाग्रामके प्रोफाइल नेम (anjimaxuofficially) की भी उन्होंने उसी निक नेम से शुरुवात करि है. अंजलि आपने लिप सिंक वीडियो की वजह से और रील्स बनाने के लिए खूब वायरल हो चुकी है. (Anjali Arora Biography In Hindi)

इसके साथ वह अपने डांस और कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन शेयर करती रहती है. Tik tok बैन हो जाने पर उन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी बनवाया है और वह एक प्रसिद्ध है यूट्यूबर बन चुकी है. वह अपने youtube पर लगातार अपने शाॉर्ट वीडियो शेयर करती रहती है और साल 2022 के आखिर में उनके यूट्यूब पर 3.65 lacs इतने ज्यादा सब्सक्राइबर्स है.

आए दिन अंजली अरोरा सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर अपनी मॉडलिंग, डांस, रील्स और वीडियो साॅंग्स के लिए चर्चा में रहती है. बड़े-बड़े भारतकी एक्ट्रेस को पीछे छोड़कर अंजली अरोरा सब के दिलों में राज कर रही है. और हालही में अंजलीने कंगना राणावत के साथ “लॉक अप” शो में करि बहस के लिए भी वह बहोत ट्रोल हो रही थी.

काफी दिनोंसे अंजली अरोरा को टिक टॉक और इंस्टाग्राम से बेहद फेमस होनेके बाद अभी वीडियो सॉन्ग के लिए ऑफर आ रहे हैं. कुछ गानों में तो उन्होंने तहलका भी मचा दिया है. इस पूरी पॉपुलैरिटी को देख कर तो अब उनका फिल्मों में एक्टिंग करने का रास्ता उनके लिए ज्यादा दूर नहीं होगा यह साफ नजर आ रहा है. (Anjali Arora Biography In Hindi)

Table of Contents

अंजलि अरोड़ा का जीवनी – Anjali Arora Wiki / Biograghy

टिक टॉक स्टार और कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोरा के बारे में हमने उपरही शॉर्ट में सब जानकारी और अंजलि कौन है यह सब देखा ही है. अब निचे दिए गए टेबल का जरिये हम सब अंजलि अरोरा की शिक्षा, राशी, वजन, उचाई, जन्मस्थान, आयु, धर्म और बाकि सब महत्वपूर्ण जानकारी सविस्तार से देखेंगे. (Anjali Arora Biography In Hindi)

पुरा नाम ( Full Name )अंजली अश्विनी अरोडा
निक नेम ( Nick Name )अंजी, अंजु
भाई ( Brother )अभिषेक अरोड़ा
माता ( Mother )बबीता अरोड़ा
पिता ( Father )अश्वनी अरोड़ा
बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )आकाश संसनवाल ( Akash Sansanwal )
राशि ( Zodiac sign )तुला ( Libra )
जन्म तिथि ( Date of Birth )3 नवंबर 1999
उम्र ( Age )23 Years ( साल 2022 में )
जन्म स्थान ( Birth Place )पंजाब, भारत
स्कूल ( School )गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेज ( College )देश बंधू कॉलेज, दिल्ली युनिव्हर्सिटी
शिक्षा ( Educational Qualification )ग्रेजुएट बी बी ए ( Graduate – BBA )
धर्म ( Religion )सिख
नागरिकता ( Nationality )भारतीय
होम टाउन ( Home Town )नई दिल्ली, इंडिया
उंचाई ( Height )5’61” (1.70m)
वजन (Weight)55 Kg
फिगर (Body Measurement)34-28-36
व्यवसाय ( Profession )मॉडेल, अभिनेत्री, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर
इनकम ( Net Worth )40 से 50 लाख इंडियन रूपीस
वैवाहिक स्थिति ( Marital status )अविवाहित ( साल 2022 में )

अंजली अरोरा का परिवार – Anjali Arora Family

3 November 1999 को भारत के पंजाब राज्य में पिता अश्वनी अरोड़ा के घर में अंजलि अरोरा नामक सुंदर परीका जन्म हुआ था. माता बबिता अरोड़ा और पिता अश्वनी अरोड़ाने अंजलि को बचपन से बड़े प्यार और अच्छी देखभाल कर संभाला था. (Anjali Arora Biography In Hindi)

अंजलि अरोरा का एकलौता सगा भाई अभिषेक अरोड़ा है, घर में बचपनसेही अंजलि और अभिषेक दोनों भाई बहन बड़े प्यार और शरारतसे घरका माहौल आनंददायी बनाते आते रहे है. अंजली के परिवार मे उनके चाचा-चाची, दादा-दादी, दो चचेरे भाई और एक चचेरी बहन भी एकसाथ ही रहते है l

पिता ( Father )अश्वनी अरोड़ा ( Ashwani Arora )
माता ( Mother )बबिता अरोड़ा ( Babita Arora )
भाई ( Brother )अभिषेक अरोड़ा ( Abhishek Arora )
बहन ( Sister )आरती अरोड़ा ( चाचा की बेटी )
पति ( Husband )अविवाहित ( साल 2022 तक शादी नहीं हुई )

अंजली अरोरा शारीरिक जानकारी – Anjali Arora physical Appearance

अंजली अरोरा दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है और उनके चेहरे की मासूमियत से बहुत क्यूट लगती है. अंजलि अरोरा का गोरा रंग उनको चांद जैसी चमक देता है. थोड़ी काली और थोड़ी भुरी आंखें उन्हें किसी स्वर्ग सुंदरी जैसा लुक देती है.

उनके काले रंग के शाॉर्ट हेयर उनको बेहद स्टाइलिश बना देते हैं. उनकी स्माइल उन्हें बेहद हसीन लगती है और इस स्माइल से तो उनके फँस दीवाने होते है. अंजली की हाइट 5 फिट 6 इंच है जो की उनके बॉडी को परफेक्ट मॅच करती है और उनका weight 55kg है. (साल-2022). उनके फिगर की बात करे तो वह बेहद हॉट और 34-28-36 है. (Anjali Arora Biography In Hindi)

उंचाई (Height)5’61” (1.70m)
वजन (Weight)55 Kg
फिगर (Body Measurement)34-28-36
त्वचा का रंग ( Skin colour )गोरा (Fair)
आखों का रंग (Eye colour)काला (Black)
बालो का रंग (Hair colour)काला (Black)

अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया अकाउंट्स – Anjali Arora Social Media accounts

अंजली अरोरा की खासियत यह है की वह सोशल मीडिया पर हर एक प्लेटफार्म के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है. अंजलि का anjimaxuofficially नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12.2million इतने ज्यादा फॉलोअर्स है. इसके साथ ही अंजली अरोरा नाम से यूट्यूब चैनल है और उनके यूट्यूब चैनल को 3.65 Lacs से भी ज्यादा लोगोने सब्सक्राइब किया हुआ है. (Anjali Arora Biography In Hindi)

इंस्टाग्राम ( Instagram )Click Here
यूट्यूब ( Youtube Channel )Click Here
फेसबुक ( Facebook )Click Here

अंजलि अरोड़ा पसंदीदा चीजें – Anjali Arora Favourite things

माना की अंजलि अरोरा एक बड़ी सेलेब्रिटी बनी है फिर भी आम लडकियोंकी की तरह उनकी भी कुछ पसंदीदा चीजे है. जैसे की Favourite हीरो, हेरोइन, पसंदीदा Tiktok स्टार, कलर, खेल, सिंगर, जगह, बुक्स, फ़ूड, कार, गाड़िया, मूवीज, टीवी शोज, पशु-पक्षी और भी बहुत कुछ…. यह सब जानकारी अब हम एक टेबल के जरिये आसानीसे समजने की कोशिश करेंगे. (Anjali Arora Biography In Hindi)

पशु ( Animal )कुत्ता
पसंदीदा जगह ( Place )गोवा, केदारनाथ, मालदीव
गायक ( Singer )जुबीन नौटियाल, गुरु रंधावा, नेहा कक्कड़, जस माणक
खेल ( sport )बॅडमिंटन, क्रिकेट
भोजन ( Food )पिज़्ज़ा, पास्ता, पानीपुरी, मोमोस, लस्सी
रंग ( colour )काला ( Black )
अभिनेता ( Actor )सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार
अभिनेत्री ( Actress )काजोल देवगन, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा
पसंदीदा टिक टॉक स्टार (Tiktok star )निशा गुरगैन, मिस्टर फैजू, पायल बंजारा
छंद ( Hobby )डान्सिंग, एक्टिंग, Traveling, मॉडेलिंग
टीवी शो ( TV Show )लॉक अप ( Lock Upp )
मूवी ( Movie )Dilliwaliyaan (2017), The Love Is Forever (2015)
कार ( Car )Range Rover, Mercedes-Benz

अंजली अरोरा की कमाई और नेटवर्थ – Anjali Arora income & networth

अंजली अरोरा का इनकम सोर्स सोशल मीडिया है क्योंकि वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर और फैशन मॉडलिंग को सोशल मीडिया से हासिल किया है. अंजली अरोरा का मुख्य इनकम सोर्स Youtube, instagram, sponsership और हालही में शूट किए हुए हिंदी songs यह है.

यूट्यूब पर आनेवाली ॲड्स और social media promotion इससे अंजली अरोरा की ज्यादातर कमाई होती है. कुछ मिडिया वेबसाइट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 40 से 50 लाख रुपीज महीनेके बताई जा रही है. लेकिन इसे उनकी असली इनकम नहीं कह सकते क्योंकि अंजलि अरोरा ने इसके बारे में कोई भी सार्वजनिक जानकारी नहीं दी है. (Anjali Arora Biography In Hindi)

अंजलि अरोड़ा के गाने – Anjali Arora song list

अंजलि अरोरा खाली अपने टिक टॉक और इंस्टाग्राम के लिए फेमस न होकर उन्होंने बेहद सारे गानों में Featured artist का रोल निभाकर एक्टिंग, और डांस भी किया है. अंजलि अरोरा के इन गानों की बात करे तो इन गानों को यूट्यूब पर लाखो करोडो व्यूज आये है. इतने व्यूज आना कुछ आसान चीज नहीं है, जो कि बॉलीवुड के फिल्मोंके ट्रेलर और गानों के बराबर है.

हाल ही 2022 में रिलीज़ हुआ “क्या होता” song बेहद पॉपुलर हुआ है और यूट्यूब पर इस गाने को सात ही दिनोंमे ४ मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आहे है. उसके बाद Saregama Music ने यूट्यूब पर रिलीज़ किया हुआ “सजना है मुझे” इस गाने को ११ मिलियन से भी ज्यादा लोगोने देखा और पसंद किया है. (Anjali Arora Biography In Hindi)

“सजना है मुझे” यह Saregama Music इस टॉप और पॉपुलर म्यूजिक एजेंसीने रिलीज़ किया हुआ वीडियो सॉंग आप निचे देख सकते है.

नीचे अंजलि अरोरा के कुछ पॉपुलर गानोंकी लिस्ट, उनके सिंगर और रिलीज़ का साल दिया है.

SongSingerRelease Year
Kya HotaRomaanaNov-2022
Sajna Hai MujheShruti Rane2022
Sufi SufiDilraj Grewal2022
Tere BargiDiler Kharkiya2022
Oh HumnasheenRashid Khan2022
Tanha ZindagiKaran Kushwaha2022
MERE HUMDUMJyotica Tangri2021
Shayad Fir SeRahul Vaidya2021
Kardi Aa WorryGur Sidhu2021
Paune 12Karan Randhawa2021
MutiyaarAngad2021
MohabatSucha Yaar2020
SupnaRaman Goyal2020

अंजलि अरोड़ा फिल्में – Anjali arora movies

The Love is Forever2015
Dilliwaliyaan2017

अंजलि अरोड़ा शिक्षा – Anjali Arora Education

अंजलि अरोरा के जन्म के बाद जब वह छोटीहि थी तब उनकी पूरी फॅमिली दिल्लीमे शिफ्ट हो गई थी. अंजलि अरोरा का शालेय शिक्षण “गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली” (Guru Harkrishan Public School, New Delhi) इस दिल्लीके अच्छे और फेमस स्कूल में हुआ था.

स्कूल के टाइम अंजलि पढाई में काफी अच्छी और होशियार थी. पढाई के साथी अंजलि को डांस, नाट्य और एक्टिंग का भी काफी शौक था. और अंजलि का यह शौक और इंटरेस्ट ही अंजलि के आज के success और मोटी कमाई का राज है.

स्कूल की शिक्षा पूरी होने के बाद अंजलीने ग्रॅज्युएशन के लिए दिल्ली युनिव्हर्सिटी के देश बंधू कॉलेज में एडमिशन लिया था. लेकिन मिडिया में मौजूद जानकारी के हिसाब से 2020 में आये कोरोना के वजह से उनका ग्रेजुएशन का शिक्षण रुक गया और फायनल एक्झाम हो नही पाई.

अंजलि के घरवाले कहते है की अंजी पढाई मे काफी अच्छी थी वह सोचते थे कि वो UPSC की आईएएस और आईपीएस वाली एग्जाम बडे आराम से पास कर देंगी. कोरोना के काल ने अंजलि के लाइफ में एक अलग दिशा दिई और इसी वजह से अंजलीने मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री की थी.

शालेय शिक्षणगुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेजदेश बंधू कॉलेज, दिल्ली युनिव्हर्सिटी

अंजलि अरोड़ा का करियर – Anjali arora career

अंजली अरोरा का एक ही सपना था एक्ट्रेस बनना और उनको बचपन से ही डांस और एक्टिंग करना बैहद पसंद था, और इसके जलवे उन्होंने स्कूल और कॉलेजसेही दिखाना शुरू कर दिए थे. अंजली अरोरा ने साल 2018 में टिक टॉक अकाउंट चालू किया था उस पर उन्होंने अपने डांसिग और लिप्सींग वीडियोस शेअर किए थे.

2018 में अपने टिक टॉक करिअर के शुरुवाती दिन अंजलि अरोरा फेमस टिक टॉकर मंजुल खट्टर को अपनी प्रेरणा मानती थी और उनको बेहद चाहती भी थी. 2018 और 2019 अंजलि के वीडियो ज्यादा चलते भी नहीं थे, वायरल होने को तो अभी टाइम था. लेकिन 2019 सालके आखिर में अंजलि के 1 लाख फॉलोवर्स हो गए थे.

अंजलीने अपना काम फिरभी चालूहि रखा था और 2020 में अंजलि के एक के बाद एक ऐसे काफी वीडियो वायरल हो गए और एकही साल में अंजलीने 5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स गेन करे थे. अंजलि अरोड़ा टिक टॉक के जरिये बेहद फेमस भी हो रही थी, और उनके टिक टॉक पर 9.3 मिलियन से भी ज्यादा फालोवर्स हो गए थे. (Anjali Arora Biography In Hindi)

अंजलि अरोड़ा इंस्टाग्राम अकाउंट – Anjali arora instagram account

अंजलि अरोरा अपने करियर के ऐन ऊंचाई पर थी तभी भारतके मोदी सरकारने टिकटाॅक को भारत में बैन कर दिया. तब भारत के सब टिक टॉक स्टार्स की हालत बेहद ख़राब हो गयी थी और हर कोई टिक टॉक का ऑप्शन ढूंढ रहे थे. उसी वक्त टिक टॉक के काफी स्टार्स और अंजलिने भी इंस्टाग्रामपर लिप्सींग वीडियोस और डांसिंग वीडियोस शेयर करना शुरू किया. Visit anjali’s Insta Account.

अंजलि अरोड़ा यूट्यूब चैनल – Anjali arora youtube channel

इसके साथही अंजलिने अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू किया और यूट्यूब पर अपने शॉर्ट वीडियो और vlogs शेयर करना शुरू किया. देखते देखते अंजलीका यूट्यूब चैनल भी ग्रो हुआ और उनके यूट्यूब चैनल पर अभी 3.65 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए है. Visit anjali’s Ytb Channel.

अंजलि अरोड़ा वीडियो गाने – Anjali arora video songs

टिक टॉक और इंस्टाग्रामपर बेहद सारी पॉपुलैरिटी देख अंजलीको धीरे-धीरे वीडियो सॉंग्स में Featured artist का रोल निभाकर एक्टिंग, और डांस करने के लिए ऑफर आने लगे. जिनमें उन्होंने अपनी अदाकारीओंसे बहुत अच्छा काम किया और भारत के सारे लोगोंके दिल में अलग से जगह बना ली. अभी हाल ही नवम्बर 2022 में उनका वीडियो सॉन्ग “क्या होता” रिलीज़ होनेके बाद काफी वायरल हो चुका है. निचे आप Anjali arora video songs “क्या होता” देख सकते है.

लॉक अप रियलिटी शो में अंजलि अरोड़ा – Anjali arora lock up show

अंजली अरोरा हाल ही के दीनोंमे (2022) एक्ट्रेस कंगना रनौत के रियलिटी शो में काफी पॉपुलर और वायरल हो गयी थी. यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और MX प्लेयर पर स्ट्रीम हुआ था. लॉकअप रियलिटी शो में करीबन 16 सेलिब्रिटी को 72 दिनों के लिए जेल के अंदर रखा गया था. उन 16 सेलिब्रिटी में अंजली अरोरा का एक नाम है और इस शो के दरम्यान अंजलि ने निचे दिया गया एक बड़ा राज सबके सामने खुला किया था.

5000 रूबल्स लेकर Anjali Arora ने रिसेप्शनिस्ट के साथ गुजारी थी रात

अंजलि अरोरा ने लॉक अप में अपना सीक्रेट खोलते हुए एक बड़ा राज खोला था. उन्होंने कहा की मेरा अभी तक को अफेयर और कोणसाभी चक्कर नहीं था. लेकिन दिसम्बर 2021 में अंजलि अरोरा जब रशिया गयी थी तब उन्हें रशिया के एक रेसेप्शनिस्ट से अट्रैक्शन हुआ था.

Leave a Reply