जो बिडेन (बाइडन) का जीवन परिचय (Joe Biden Biography In Hindi), (Birth, Age, Net Worth, Wife, Politician, Son in Hindi)
जो बाइडन एक बहुत ही जाने-माने अमेरिकी पॉलीटिशियन है और यह सीनेट चुनाव जीतने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं जिन्होंने 1972 में सीनेटर का पद संभाला था. इसके अलावा यह साल 2009 से लेकर साल 2017 तक संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में उपराष्ट्रपति के पद पर रह चुके हैं. बता दें कि अमेरिका के 47 वें उपराष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं और साल 2020 में यह अमेरिका के डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और ट्रंप के ऑपोजिट चुनाव में खड़े हुए हैं.
Table of Contents
जो बाइडन का जीवन परिचय (Joe Biden Introduction)

पूरा नाम (Full Name) | जोसेफ रोबीनेट बिडेन ( Joseph Robinette Biden ) |
जन्मतिथि (Birth Date) | 20 नवंबर 1942 |
आयु (Age) | 77 वर्ष |
जन्म स्थान (Birth Place) | पेंसिलवेनिया, स्कैंटन, यूनाइटेड स्टेट |
राशि (Sun Sign) | वृश्चिक |
राष्ट्रीयता (Nationality) | अमेरिकन |
होमटाउन (Homwtown) | स्कैंटन पेंसिलवेनिया, यूनाइटेड स्टेट |
स्कूल (School) | -सेंट पॉल एलिमेंट्री स्कूल -आर्कमेरे |
कॉलेज (College) | -यूनिवर्सिटी ऑफ डेलवेयर -सिराकस यूनिवर्सिटी |
शैक्षणिक योग्यता (Qualification) | -बीए -जूरिस डॉक्टर |
धर्म (Religion) | कैथोलिक |
पेशा (Occupation) | पॉलीटिशियन, लॉयर |
पॉलीटिकल पार्टी (Political Party) | डेमोक्रेटिक |
कमाई (Net Worth) | 9 मिलियन डॉलर |
जो बाइडन का जन्म एवं परिवार (Birth, Wife, Son and Family)
अमेरिका के इस महान राजनेता का जन्म पेंसिलवेनिया में हुआ था. उनके पिता जोसेफ बिडेन भट्टियों की सफाई के काम के अलावा पुरानी कारों के विक्रेता थे. इनकी माता कैथरीन युजेनिया जीन फिनेगन एक ग्रहणी थी. यह अपने सभी भाई बहनों में सबसे बड़े थे. बता दें कि इनकी एक बहन और दो भाई है.
पिता | जोसेफ बिडेन |
माता | कैथरीन यूजेनिया जीन फिगनेगन |
भाई बहन | 3 |
पत्नी | जिल बिडेन |
बच्चे | 3 |
जो बाइडन की शिक्षा (Education)
बता दें कि उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा स्कैंटन के सेंट पॉल एलिमेंट्री स्कूल से ली थी और बाद में 1955 में जब यह 13 वर्ष के थे तो तब इनका सारा परिवार मेफील्ड डेलावेयर चला गया था. उन्होंने वहां पर फिर सेंट हेलेना स्कूल से अपनी पढ़ाई जारी रखी लेकिन उनका सपना आर्कमेरे अकैडमी में दाखिला लेना था जो कि बाद में उन्होंने ले लिया था. यह अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए स्कूल की खिड़कियां धोने के साथ-साथ बगीचे में भी काम किया करते थे. आर्कमेरे अकैडमी में वह एक बहुत ही होनहार छात्र थे और फुटबॉल भी बहुत अच्छा खेला करते थे. उसके बाद उन्होंने डेलावेयर यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहां पर उन्होंने इतिहास, पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल भी खूब खेला. बाद में उन्हें पॉलिटिक्स में भी रूचि हो गई थी और बीए की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने जूरिस डॉक्टर की डिग्री ली.
जो बाइडन का शारीरिक माप (Look)
लंबाई | 6 फुट |
वजन | 82 किलो |
आंखों का रंग | नीला |
बालों का रंग | ग्रे |
जो बाइडन का करियर (Politics and Career)
जो बाइडन ने 1968 में अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद वह डेलावेयर चले गए थे जहां पर वह एक लॉ फॉर्म में प्रैक्टिस करने लगे थे. इसी दौरान वह डेमोक्रेटिक पार्टी के सक्रिय सदस्य भी बन चुके थे. बाद में साल 1970 में उनको न्यू कैसल कंउटी काउंसिल के लिए सिलेक्ट किया गया था और उन्होंने उस पर कार्य करते हुए भी अपनी खुद की एक लॉ फर्म की शुरुआत की. बाद में साल 1972 में वह सीनेट का चुनाव जीते और लगातार 6 बार वह सीनेटर चुने जाते रहे थे.
यहां बता दें कि उन्होंने साल 1988 में और साल 2008 में डेमोक्रेट पार्टी से राष्ट्रपति बनने के लिए दावेदारी जताई थी, परंतु उन्हें दोनों बार ही असफलता मिली. लेकिन 2008 में जब वे बराक ओबामा के आगे हार गए तो तब बाद में उन्हें अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन किया गया था.
जो बाइडन को मिले अवार्ड (Award)
अवार्ड नाम | साल |
प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम | 2017 |