You are currently viewing रिया चक्रवर्ती कौन है,जीवन परिचय | Rhea Chakraborty Biography in hindi
Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती कौन है,जीवन परिचय | Rhea Chakraborty Biography in hindi

रिया चक्रवर्ती कौन है (जीवन परिचय, पिता , पति, परिवार, मूवी, केस, लेटेस्ट अपडेट) (Rhea Chakraborty Biography in Hindi, father name, age, Caste, News, Family, Movies, Brother)

रिया चक्रवर्ती एक भारतीय फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री है, जोकि बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय फिल्म दोनों के साथ जुड़ी हुई है. इन दिनों इनका नाम काफी सुनाई दे रहा है. वह इस वजह से नहीं कि उनकी कोई नई मूवी आने वाली हैं, बल्कि इनका नाम हालही में आत्महत्या करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जोड़ा जा रहा है. खबरें आ रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इनके खिलाफ केस दर्ज कराया हैं. रिया ने अब तक कई सारी मूवी, एड्स, वीजे एवं एमटीवी में काम किया है. इनके जीवन की कहानी एवं सुशांत सिंह राजपूत के साथ इनका संबंध आदि की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से हम दे रहे हैं.

रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय

नामरिया चक्रवर्ती
पेशामॉडल, अभिनेत्री एवं वीजे
प्रसिद्ध हुईसुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड के रूप में
जन्म तिथि1 जुलाई, 1992
उम्र28 साल
जन्म स्थानबैंगलोर
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरबैंगलोर
धर्महिन्दू
जातिबंगाली
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंड / पतिआदित्य रॉय कपूर एवं सुशांत सिंह राजपूत
नेटवर्थ1.5 मिलियन डॉलर
हाइट5 फुट 7 इंच
वजन50 किलोग्राम

रिया चक्रवर्ती की पारिवारिक जानकारी (Family)

रिया के पिताइन्द्रजीत चक्रवर्ती
रिया की माता संध्या चक्रवर्ती
रिया का भाईशोविक चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती का जन्म बैंगलोर में रहने वाले एक बंगाली परिवार में हुआ. इनके परिवार में इनके माता – पिता एवं भाई है. रिया ने अपनी पढ़ाई अंबाला के आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रिया ने अपना करियर मॉडलिंग में बनाने के लिए महाराष्ट्र के मुंबई शहर की ओर अपना रुख किया. इसके बाद उनका पूरा परिवार भी यही रहने लगा.  

रिया चक्रवर्ती के करियर की शुरुआत (Career)

रिया ने अपने करियर की शुरुआत सन 2009 में टेलीविज़न से की. एमटीवी इंडिया के टीवीएस स्कूटी टीन डीवा में वे पहली रनर – अप बनी थी. इसके बाद इन्होने एमटीवी दिल्ली में वीजे होने के लिए ऑडिशन दिया था, और उनका इसमें चयन हो गया था. इसके बाद रिया ने पेप्सी एमटीवी वासअप, टिकटैक कॉलेज बीट और एमटीवी गोन जैसे एमटीवी शोज की मेजबानी की है.

रिया चक्रवर्ती का फिल्मों में करियर (Movies)

सन 2012 में उन्होंने अपनी फिल्म की शुरुआत तेलुगु फिल्म तुनीगा तुनीगा से की. जिन्होंने उसमें निधि का किरदार निभाया था. सन 2013 में उन्होंने जसलेन के रूप में ‘मेरे डैड की मारुति’ फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर में एंट्री की. इस फिल्म को आशिमा छिब्बर ने निर्देशित किया था. यह फिल्म में उनका पंजाबी मूल लोगों को काफी पसंद आया था. सन 2014 में रिया ने सोनाली केबल में सोनाली की भूमिका निभाई.

सन 2017 में वे वाईआरएफ के बैंक चोर दिखाई दी, यह फिल्म एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म थी. उन्होंने हाफ गर्लफ्रेंड एवं दोबारा : सी योर ईविल में भी काम किया था. इस फिल्म में सहायक किरदार में दिखाई दी थी, जिसकी काफी प्रशंसा भी की गई थी. सन 2018 में वे नये अभिनेता वरुण मित्र के साथ फिल्म जलेबी में कम किया था. तेलुगु एवं हिंदी फ़िल्मों में काम करने के अलावा सन 2019 में वे तमिल फिल्म ‘धानुसू रासी नेयार्गले’ में भी नजर आई. रिया ने अब तक के करियर बहुत अधिक फिल्मों में काम तो नहीं किया हैं लेकिन उनकी अभिनय शैली लोगों को काफी पसंद आई है.  

रिया चक्रवर्ती की पसंद एवं व्यक्तिगत जानकारी (Personal Life)

रिया के अभिनय एवं मॉडलिंग करियर के अनुसार रिया का फिटनेस फ्रीक है, वे योग करती हैं एवं हेल्थी फ़ूड खाती है, इसलिए वे एक बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक लुक में दिखाई देती हैं. इनकी आंखों का रंग गहरा भूरा एवं बालों का रंग काला है. रिया को खाने में नॉन – वेज, एवं सी फ़ूड पसंद है. रिया का सपना है कि वे एक दिन मरिलिन मोनरोए बनाना चाहती है. रिया ने विभिन्न फैशन इवेंट जैसे लक्मे फैशन वीक एवं इंडियन बीच फैशन वीक आदि में रैंप वाक भी किया है. वे कई सारी मैगज़ीन के कवर पेज में भी दिखाई दी है. इसके अलावा रिया की पसंद एवं नापसंद इस प्रकार हैं –

पसंदीदा अभिनेतासलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा फैशन डिज़ाइनरनीता लूला
पसंदीदा रंगकला, लाल और सफेद
पसंदीदा खेलबाइकिंग एवं कार रेसिंग
पसंदीदा जगहकेप टाउन एवं लन्दन
पसंदीदा परफ्यूमफारेस्ट एसेंशियल से रोज वाटर स्प्रे
कार कलेक्शनजीप कंपास

रिया चक्रवर्ती का सुशांत सिंह राजपूत का संबंध

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे को पिछले साल मई से डेट कर रहे हैं. उन्हें कई बार साथ में देखा गया है. हालांकि लोगों का कहना है कि रिया का सुशांत से पहले आदित्य रॉय कपूर के साथ भी संबंध रहा था.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डेढ़ महीने से ऊपर हो गए हैं. इनके द्वारा उठाये गये इस कदम के पीछे क्या राज छिपा हुआ है, इसकी गुत्थी सुलझाने का काम मुंबई पुलिस द्वारा किया जा रहा है. किन्तु हालही में यह खबर मिल रही है कि सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया के खिलाफ पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखवाई है. इसके बाद पटना पुलिस की 4 लोगों की टीम मुंबई पहुँच कर रिया एवं उनके परिवार के सदस्यों से प्रश्न पूछ रही है. सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया है कि सुशांत पूरी तरह से रिया के अधिकार में थे. और रिया का सुशांत की फाइनेंस पर पूरा कंट्रोल था जिसमें बैंक बैलेंस एवं क्रेडिट कार्ड भी शामिल है. उनका यह भी कहना है कि सुशांत ने अपनी बहन को कॉल किया था और कहा था कि रिया उसे धमकी दे रही है कि वे अपनी डॉक्टर की रिसीप्ट को मीडिया के सामने शो करें और कहे कि वह पागल हो गया है. इसी के बाद से किसी ने भी उसे काम नहीं दिया. 8 जून को सुशांत की सेक्रेटरी दिशा ने आत्महत्या की, उसे सुशांत की सेक्रेटरी के रूप में रिया ने अपोइंट किया था. इसके बाद रिया ने अपने फोन से सुशांत का नंबर ब्लॉक सूची में डाल दिया था. सुशांत डर हुआ था कि रिया सुशांत को उसकी मैनेजर की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बना सकती है, और इस केस के लिए उसे धमकी भी दे सकती है.

ये सभी आरोप सुशांत के पिता ने रिया चक्रबर्ती पर लगाये हैं और इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी जाँच पड़ताल पटना एवं मुंबई पुलिस कर रही है. जल्द ही इससे संबंधित जो भी जानकारी हैं वह सबके सामने आ जायेगी.   

रिया चक्रवर्ती केस से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ –

सुशांत सिंह केस में रिया और उनके भाई शोविक को नारकोटिक्स की जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.  नारकोटिक्स विभाग ने जांच पड़ताल के बाद पाया था कि रिया और उसके भाई का ड्रग्स गैंग्स से सम्बन्ध है. पहले शोविक की गिरफ़्तारी हुई थी, फिर 8 सितम्बर को रिया की भी गिरफ़्तारी हो गई थी. अब एक महीने बाद 8 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा रिया को जमानत के लिए बेल मिल गई है. अभी भी सुशांत सिंह केस का रिजल्ट नहीं निकला है, इसकी सीबीआई जांच चल रही है. जल्द ही इसका रिजल्ट आने पर पता चलेगा कि रिया कसूरवार है या बेक़सूर. रिया ने जांच पड़ताल पूछताछ के दौरान कई और बॉलीवुड हीरोइन का नाम लिया है, जिसमें श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत और सारा अली खान मुख्य है. इन सभी को नोटिस भेजकर इनसे लम्बी पूछताछ भी की गई, इसके साथ ही अधिकारीयों ने इनके मोबाइल को जब्त कर पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रही है.

Leave a Reply