You are currently viewing ललित मोदी का जीवन परिचय (Lalit Modi) शिक्षा, परिवार, नेट वर्थ, सोशल मीडिया लिंक | Lalit Modi Biography Biography in Hindi
ललित मोदी

ललित मोदी का जीवन परिचय (Lalit Modi) शिक्षा, परिवार, नेट वर्थ, सोशल मीडिया लिंक | Lalit Modi Biography Biography in Hindi

Lalit Modi Biography Biography in Hindi:- वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के न्यूज़ चैनल पर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने Lalit Modi का नाम अवश्य सुना होगा। ललित मोदी एक भारतीय बिजनेसमैन और क्रिकेट प्रशासक है। वह इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक और पहले अध्यक्ष थे .जिन्होंने शुरुआत के 3 साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को चलाया है। जुलाई 2022 को ललित मोदी अपने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा करते हैं कि वह भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं जिस वजह से वह सुर्खियों में आ जाते हैं। ललित मोदी का जन्म 29 नवंबर 1963 को दिल्ली में हुआ था। ललित मोदी एक रईस घराने से ताल्लुक रखते है, उन्होंने इंजीनियरिंग और MBA की पढ़ाई की है जिसके बाद विभिन्न प्रकार के व्यापार को चलाते हुए भारत के कुछ सबसे रईस लोगों में अपने नाम को शुमार किया है।

ललित मोदी जीवन परिचय के इस लेख से हम ललित मोदी के बारे में विस्तारपूर्वक जानने का प्रयास करेंगे। आज के डेट में ना केवल हम इनके जीवन के बारे में बल्कि इनके रईस और शानदार लव स्टोरी के बारे में भी जानेंगे। आप सब से अनुरोध है कि इस लेख के साथ अंत तक बनी रहे।

Lalit Modi Bio Profile [wiki]

Date of birth29 नवंबर 1963
Age (as per 2022)59
Birthplace दिल्ली
Hometownदिल्ली
Nationalityभारत
LoverSushmita Sen
Schoolबिशप स्कूल Shimla 
Collegeअमेरिकन कॉलेज
Educational qualification Engineering and MBA
Zodiac signCancer
Net Worth4500 करोड़

कौन है ललित मोदी?

ललित मोदी भारत के कुछ सबसे रईस व्यवसायियों में से एक है। 2008 में उन्होंने आईपीएल को शुरू करवाया जिस वजह से ललित मोदी पूरे भारत भर में आईपीएल के संस्थापक के रूप में जाने जाते है। इसके बाद वह Indian premier league के पहले अध्यक्ष के रूप में 3 साल इस टूर्नामेंट को चलाया।

ललित मोदी का जन्म 29 नवंबर 1963 को पिता कृष्ण मोदी और माता दी ना मोदी के घर सबसे बड़े बेटे के रूप में हुआ। उसके बाद उन्होंने कुछ साल शिमला में और उसके बाद नैनीताल में अपनी प्रारंभिक शिक्षा को पूरा किया। जिसके बाद उन्होंने अमेरिका में 3 साल तक पढ़ाई की। जिसके बाद इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री के साथ ही उन्होंने अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का कार्य शुरू किया। ललित मोदी के नेतृत्व में उनके पिता का व्यापार बड़ी तेजी से फैलने फूलने लगा। भारत में आईपीएल को शुरू करने के बाद ललित मोदी की प्रचलिता बड़ी तेजी से बढ़ गई और बीते कुछ दिनों में भारत की पहली मिस यूनिवर्स के साथ डेट करने की घोषणा के बाद ललित मोदी भारत में और भी अधिक प्रचलित हो गए।

ललित मोदी का प्रारंभिक जीवन | Lalit Modi Biography Biography

ललित मोदी का जन्म 29 नवंबर 1963 को भारत के रईस बिजनेसमैन कृष्णा मोदी के यहां, दिल्ली में हुआ था। बचपन में इनका पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था इनके माता-पिता ने इनकी प्रारंभिक शिक्षा के लिए 1971 में शिमला के बिशप स्कूल में दाखिला करवाया। मगर वहां किडनैपिंग की कुछ धमकी आने की वजह से ललित मोदी को वहां से हटाकर नैनीताल के एक स्कूल में एडमिशन करवाया गया।

इसके बाद ललीत मोदी अमेरिका से अपने आगे की पढ़ाई को पूरा करते है। भारत में इलेक्ट्रिक से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने अमेरिका से एमबीए की पढ़ाई की है। इसकी बात मोदी एंपायर को संभालने का पूरा कार्यभार अपने कंधे पर उठाया। ललित मोदी के पिता कृष्ण मोदी 4000 करोड़ के मोदी व्यापार समूह के अध्यक्ष है। ललित मोदी की एक बड़ी बहन है जिनका नाम चारु मोदी भारतीय, और एक छोटा भाई समीर मोदी है। उनके दादा गुजर मल मोदी ने मोदी व्यापार समूह को शुरू किया था और मोदीनगर शहर की स्थापना की थी। इसके अलावा ललित मोदी अपने राजनीतिक दबदबे के कारण भी बहुत बार सुर्खियों में बने रहे है। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रचलित नेता वसुंधरा राजे के बहुत करीबी सहयोगी होने के कारण ललित मोदी का राजनीतिक दबदबा कई सालों तक राजस्थान में बरकरार था।

मोदी भारत के एक प्रमुख व्यापारिक परिवार से ताल्लुक रखते है। वर्तमान समय में ललित मोदी, मोदी एंपायर के प्रमुख प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे है। मोदी एंपायर में आने वाले ब्रांड रॉकफोर्ड व्हिस्की, पान विलास पान मसाला, बीकन ट्रैवल कंपनी, मार्लबोरो सिगरेट, 24 सेवेन रिटेल स्टोर्स, मोदी केयर, इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदि हैं |

ललित मोदी और सुष्मिता सेन | Lalit Modi and Sushmita Sen Date

जुलाई 2022 में ललित मोदी ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लोगों के सामने इस बात का ऐलान किया कि वह भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ डेट कर रहे है। इस ऐलान के दौरान उन्होंने इस बात को सबके समक्ष स्पष्ट किया कि आने वाले समय में वे दोनों शादी कर सकते है।

हालांकि किसी भी प्लेटफार्म पर इन दोनों में से किसी ने भी शादी के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। आपको हम बता देना चाहते है कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन की शादी हो सकती है मगर वर्तमान समय में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।

ललित मोदी की उपलब्धियां | Achievements of Lalit Modi

  • ललित मोदी 1986 में अपने मोदी कंपनी समूह के सदस्य बने और 1987 में इंटरनेशनल टोबैको कंपनी के अध्यक्ष बने।
  • 1993 में उन्होंने मोदी एंटरटेनमेंट नेटवर्क की शुरुआत की और डिज्नी पिक्चर के साथ मिलकर भारत में पहली बार बिजली से जुड़े प्रशासन को टीवी पर दिखाना शुरू किया।
  • 2008 में ललित मोदी ने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की जो एक T20 क्रिकेट लीग है।
  • अपने राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाकर उन्होंने खुद को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष बनाया। जिसके बाद उन्हें भारतीय खेलों से संबंधित दूसरा सबसे ताकतवर व्यक्ति नियमित किया गया।

ललित मोदी का परिवार | Lalit Modi’s Family

ललित मोदी के परिवार की शुरूआत उनके दादा गुर्जर मल मोदी से होती है। उनके दादा गुर्जर मल मोदी ने मोदी व्यवसाय की शुरुआत की थी जो आज 4000 करोड का व्यवसाय बन चुका है। उनके दादाजी ने मोदी नगर की स्थापना की थी जिसके बाद उनके पिता कृष्ण मोदी ने व्यापार को और ऊपर तक पहुंचाया और अन्य व्यवसायिक शाखाओं की शुरुआत की।

ललित मोदी की पहली शादी मीनल से हुई थी। जिसने सबसे पहले सऊदी अरब के एक व्यापारी जैक सागरनी से शादी की थी मगर सऊदी अरब में जैक सगरानी को जेल हो जाने के बाद मीनल लंदन चली गई जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया और उसे वहीं छोड़कर दिल्ली चली आई। दिल्ली में उसकी मुलाकात ललित मोदी से होती है और वह उनकी पहली पत्नी बनती है। जब मीनल और ललित मोदी की शादी हुई तो उनके उम्र को लेकर न्यूज़ पर बहुत ज्यादा बाल उठा 1991 में इन दोनों ने शादी रची। शादी के दौरान पता चला की मीनल ललित से 10 साल बड़ी थी। हालांकि 2018 में कैंसर की बीमारी होने की वजह से 64 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो जाता है।

इस वक्त ललित मोदी के परिवार में ललित मोदी के अलावा उनके पहली पत्नी से हुए दो बच्चे है। जिसमें बेटे का नाम रुचिर मोदी और बेटी का नाम आलिया मोदी है।

ललित मोदी की संपत्ति | Lalit Modi Net Worth

जब ललित मोदी ने मोदी व्यवसाय की बागडोर अपने हाथ में संभाली थी तो उस वक्त मोदी व्यवसाय की कुल नेटवर्क 4000 करोड़ थी। वर्तमान समय में ललित मोदी की कुल संपत्ति 12 हजार करोड़ की है। इसमें से ललित मोदी के नाम पर 4500 करोड़ की जायदाद है।

मोदी एंपायर में आने वाले ब्रांड रॉकफोर्ड व्हिस्की, पान विलास पान मसाला, बीकन ट्रैवल कंपनी, मार्लबोरो सिगरेट, 24 सेवेन रिटेल स्टोर्स, मोदी केयर, इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदि हैं |

ललित मोदी से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  • वर्तमान समय में ललित मोदी भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे है। सुष्मिता सेन ललित मोदी से 12 साल छोटी हैं।
  • ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल की मृत्यु 2018 में हो चुकी थी। ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल उनसे 10 साल बड़ी थी।
  • ललित मोदी बीसीसीआई के मुख्य अध्यक्ष थे मगर उनके ऊपर 22 अलग-अलग तरह के आरोप लगने की वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया।
  • ललित मोदी ने भारत में आईपीएल T20 लीग की शुरुआत की है। इसके साथ ही 3 साल तक आईपीएल को भारत में संचालित भी किया है।
  • Disney से जूही सभी प्रकार की फिल्म और अन्य प्रकाशनों को ललित मोदी ने 1991 में सबसे पहले भारत में लाया था।
  • ललित मोदी की पहली पत्नी सऊदी अरब के एक मुजरिम की पत्नी थी जिनकी एक बेटी लंदन में थी।

ललित मोदी सोशल मीडिया लिंक | Lilit Modi’s Social Media Accounts

आज किसी से भी संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया एप्लीकेशन एक बहुत ही बेहतरीन तरीका होता है। इसलिए ललित मोदी के कुछ सोशल मीडिया एप्लीकेशन की जानकारी नीचे दी गई है –

Social Media PlatformLinks
InstagramClick Here
FacebookClick Here
TwitterClick Here

Leave a Reply