You are currently viewing सहस्रबाहु मंदिर
सहस्रबाहु मंदिर

सहस्रबाहु मंदिर

सहस्रबाहु मंदिर (अपभ्रंश नाम – सास बहू मंदिर) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर क्षेत्र में स्थित एक 11वीं शताब्दी में निर्मित हिन्दू मंदिर है।

यह विष्णु के पद्मनाभ रूप को समर्पित है और ग्वालियर के किले के समीप स्थित है। यहाँ मिले शिलालेख के अनुसार इसका निर्माण कच्छपघात राजवंश के राजा महिपाल ने सन् 1093 में किया था। बाद में हुई हिन्दू-मुस्लिम झड़पों में मंदिर को क्षति पहुँची और अब इसके खंडहर हैं।

भारत के प्रमुख मंदिर की सूची

सहस्रबाहु मंदिर wikipedia

Leave a Reply