Biography of Koena Mitra – कोएना मित्रा की जीवनी
हिंदी सिनेमा की मशहूर डांसर, अभिनेता और मॉडल ‘द साकी गर्ल’ यानि कोएना मित्रा। कोएना ने कम उम्र से ही मॉडलिंग और अभिनय करना शुरू किया था। कोएना मित्रा की पहचान हिंदी फिल्मो में किए गए उनके ‘आइटम गानों’ से होती है। अपने जमाने की हॉट और सुन्दर अभिनेत्री रही कोएना ने अपनी पहचान ‘आइटम गर्ल डांसर’ से ही बनानी शुरू की थी।