You are currently viewing sarath babu biography | सरथ बाबु का जीवन परिचय
sarath babu

sarath babu biography | सरथ बाबु का जीवन परिचय

Sarath babu biography : 8 राज्य से नंदी पुरस्कार पाने वाले sarath babu जिनका असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु है और इनका जन्म 31 जुलाई 1951 अमदलावलसा , मद्रास राज्य आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ है और अभी उनकी आयु 71 वर्ष है |और वह सरथ बाबु के नाम से दुनिया इन्हें जानती है |आपको बता दे की वह मुख्य रूप से एक अभिनेत्री है और अपनी पुरे जीवन में 200 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है |

आप साउथ मूवीज (South Movies ) को देखना पसंद करते हो और आप लोग हमारे तरह ही साउथ मूवीज के फंस हो तो अपने बाबु को जरुर किसी ना किसी किरदार में अपने इनको बड़े परधे पे देखा ही होगा |आईये जानते सरथ बाबु के जीवन के बारे में |

सरथ बाबु का जीवन परिचय |sarath babu biography in hindi |Sarath Babu wikipedia|Sarath Babu Age

रियल नाम:सत्यम बाबू दीक्षितुलु
अन्य नाम :सरथ बाबु (Sarath Babu ),बाबु
जन्म :31 जुलाई 1951
आयु :71 वर्ष है |
जन्म स्थानअमदलावलसा , मद्रास राज्य आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ
पिता का नामपता नही
माता का नामपता नही
बहनपता नही
भाई :पता नही
sarath babu wife 1stRama Prabha ​(m. 1974; div. 1988)​
sarath babu wife 2ndSneha Nambiar (m. 1990; div. 2011)
व्यवसायअभिनेत्री (Actor )
ऊँचाई5 फुट 8 इंच
वजन60 किलोग्राम
आँखों का रंगकाला और भूरा (brown )
बालों का रंगकाला और नारंगी (brown )
शारीरिक बनावटसीना- 42 इंच, कमर- 32 इंच, बाइसेप्स- 15 इंच      
राशिपता नही
नागरिकताभारतीयता
धर्महिन्दू
पसंदीदा अभिनेत्रीSridevi Kapoor
गृह नगरचेन्नई, तमिल नाडु ,भारत
वैवाहिक स्थितिविवाहित

सरथ बाबु का कैरियर |Sarath babu Career

हम जिस सरथ बाबु को एक सफल अभिनेत्री के रूप में जानते है और बड़े परदे पे उनको देखते है वह कहते है वह कभी अभिनेत्री बनना ही नही चाहते थे |उनका बचपन से ही एक पोलिस अधिकारी बनना चाहते थे |पर घरवालो और करीबी रिश्ते दार के सलागर से उन्होंने इस फिल्ड में अपना कदम रखा |

दरसल बाबु के पिता एक होटल था और वह उनका खानदानी व्यवसाय था उनके पिता चाहते थे आगे जाके सरथ बाबु उनका कारोबार संभाले और पर सरथ बाबु की रूचि उनके पिता के व्यवसाय में नही थी वे हमेसा से एक पुलिस अधिकारी बनना चाहते थे जब वे कॉलेज के समय में उनकी इस बात से रूचि टूटी और उस टाइम में किसीने कहा की आपके बेटे दिखने में अछे है आप इनको एक अच्छा अभिनेत्री बना सकते हो और सरथ बाबु ने भी अपना मन बना लिया था उन्होंने में भी हा कर दी और चल पढ़े|

एक फिल्म के लिए नए चेहरों के लिए अखबार में एक विज्ञापन का जवाब दिया औरउन्होनेब सोचा भी नही था और जितना सोचा था उससे कहीं अधिक आसानी से ऑडिशन में सफल हो गयेऔर उनका पहला ब्रेक एक तमिल फिल्म में था, जिसका निर्देशन के बालाचंदर थे कमल हासन और चिरंजीवी के साथ उसी का तेलुगु में ईदी कथा काडू के रूप में रीमेक किया गया और फिल्म हिट रही इस तरह असली जीवन की सुरुवात हो गयी ।

Sarath Babu Movies

सरथ बाबु ने अब तक 200 से ज्यादा मूवीज में काम किया है |

  • 1977 _पतिना प्रवेशम _तामिल
  • 1977 -पंथुलम्मा – तेलुगू
  • 1978 -वट्टाथुक्कुल चादुराम – तामिल
  • 1978- मारो चरित्र -तेलुगू
  • 1978- -उयिरुल्लावरई -तामिल
  • 1978 -इथु एप्पादी इरुक्कू -तामिल
  • 1978- नेन्जिल आदुम पू ओन्ड्रू – तामिल
  • 1979 -माम्बाझाथु वंदू -तामिल
  • 1979 -नादगमे उल्लागम -तामिल
  • 1979- नूल वेली -तामिल
  • 1979- -श्रृंगारा रामुडु – तेलुगू
  • 1979- निनैथाले इनिक्कुम – तामिल
  • 1979- तयारम्मा बंगाराय्या -तेलुगू
  • 1979- उर्वसी नीवे ना प्रेयसी – तेलुगू
  • 1979 -पढाई मरीनाल – तामिल
  • 1979 -Suprabatham – तामिल
  • 1980 -नधियै थेडी वंधा कदल -तामिल

Sarath Babu अवार्ड्स

Nandi Awards

कार्यसन / वर्षपुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता१९८१सिताकोका चिलाका
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता१९८८ओ भार्या कथा
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता१९८९निरजनम

Leave a Reply