लेकिन उसका भी एक सही तरीका है. आप अंडे का पीले वाला भाग ना खाएं, बाहर का जो सफ़ेद हिस्सा है वही खाएं. हाँ 2 या 3 अंडे, आप पीले वाले भाग के साथ भी खा सकते है. अंडे लाजवाब होते हैं, इनका सेवन जरूर करना चाहिए. तो चलिए अब जानते हैं अंडे खाने से कौन कौन से स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं.