मुल्तानी मिट्टी के गजब फायदे | Benefits Of Multani Mitti In Hindi
मुल्तानी मिट्टी के फायदे हर किसी को हैरान करने के लिए काफी होते हैं. इस लेख में हम आपको बताएँगे की मुल्तानी मिट्टी क्या है और इसका प्रयोग या इस्तेमाल किन किन फायदों के लिए कर सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं अपना लेख Multani Mitti Benefits In Hindi.
मुल्तानी मिट्टी का Use सैंकड़ों वर्षों पहले से होता आ रहा है. यह हमें बाह्य और अंदरूनी दोनों तरह से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है. यह मिट्टी पाकिस्तान के मुल्तान में पायी जाने के कारण मुल्तानी मिट्टी कहलाती है.
यह ना सिर्फ सौन्दर्य प्रसाधन के रूप में काम करती है अपितु औषधि के रूप में भी काम में ली जा सकती है. बहुत समय पहले जब डॉक्टर और दवाइयां मौजूद नहीं थी तब लोग कई Health Problems में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करते थे.
जैसे अगर कोई व्यक्ति कट गया, जल गया या कहीं घाव हो गया तो मुल्तानी मिट्टी का ही Use Medicine के रूप में किया जाता था. मुल्तानी मिट्टी के फायदे और भी काफी थे जिसके कारण ये पुराने समय की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ों में से एक थी.
मुल्तानी मिट्टी असल में एल्युमीनियम सिलिकेटस का ही एक ही रूप होती है जो की Hydrated होता है. इसमें खासकर बहुत ही जरूरी Minerals पाए जाते हैं जिनमें Iron, Calcium, Magnisium, Quartz, Calcite, Calcium और Silika जैसे Minerals पाए जाते हैं.
यह मुख्य रूप से आपको पत्थर के टुकड़ों की तरह नज़र आती है जिसका रंग हल्का पीला होता है. वैसे आजकल बाज़ार में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर भी मिलता है. चलिए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से हमें कौन कौन से लाभ प्राप्त हो सकते हैं.