एलोवेरा जूस क्या होता है – What Is Aloevera In Hindi
एलोवेरा का पौधा हरे रंग का होता है, जब उसको तोड़ते या निचोड़ते हैं तो उसमें से गाढ़ा तरल पदार्थ यानी रस निकलता है. उसी रस से Aloevera Juice तैयार किया जाता है और यकीन मानिए आयुर्वेद के अनुसार ये भयंकर से भयंकर रोगों की काट करने या रोकथाम करने में सक्षम है.
अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो जानना चाहते हैं की एलोवेरा जूस पीने से क्या होता है. एलोवेरा में पाए जाने वाले पौषक तत्व बहुत ही ख़ास होते हैं, इसमें पाए जाने वाले Vitamins, Minerals और Anti Becterial तत्व बेमिशाल हैं.
आयुर्वेद के अनुसार इसमें पाए जाने वाले पौषक तत्व लगभग 50 से ज्यादा बीमारियों में एक ख़ास दवा या Medicine की तरह काम करते हैं. तो आज के बाद एलोवेरा को सिर्फ एक सजावटी पौधा समझने की भूल कतई ना करें. Aloevera का Use एक और काम में बहुत ही ज्यादा होता है, और वो है सौन्दर्य प्रसाधन वाली चीज़ें बनाने में.
आप आजकल बाज़ार में बिकने वाली ज्यादातर सौन्दर्य प्रसाधन वाली चीज़ों पर नज़र डालेंगे तो पाएंगे की उनमें से ज्यादातर में Aloevera का इस्तेमाल किया गया है. इसमें कुछ ऐसी Properties पायी जाती हैं तो त्वचा के लिए बहुत ही गुणकारी होती हैं.
खैर हम यहाँ आपको एलोवेरा जूस के स्वास्थ्य लाभ बताने आये हैं. तो चलिए बढ़ते हैं आगे. लेकिन एक बात तो हम सब को मानी पड़ेगी की Allopathy जगत में भी अब एलोवेरा को लेकर शक नहीं रह गया है. वो लोग भी अब खुलकर एलोवेरा के चिकित्सीय लाभ मानने लगे हैं. तो चलिए जानते हैं एलोवेरा का रस हमारे लिए किस तरह फायदेमंद है.