एलोवेरा जूस के लाजवाब फायदे | Aloevera Juice Benefits In Hindi
आजकल एक चीज़ बड़ी Trend में चल रही है, और वो है Aloevera. एलोवेरा को ग्वारपाठा या फिर घृतकुमारी भी बोलते हैं और एलोवेरा जूस के फायदे आयुर्वेद में चमत्कारी बताये गए हैं. हमारी पोस्ट Health Benefits Of Aloevera Juice In Hindi में हम आपको एलोवेरा जूस पीने के स्वास्थ्य लाभ बताएँगे जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जायेंगे.
Aloevera के फायदे ढेरों हैं और पूरी दुनिया अब इसके औषधीय गुणों की दीवानी हो चुकी है. आज के समय में बहुत सी ऐसी बीमारियाँ हैं जिनके उपचार में इसका प्रयोग किया जा रहा है. जैसे Diabetes, Obesity Weak Immunity और दिल से सम्बंधित कई बीमारियों में ये बहुत ही उपयोगी है. ये तो हमने सिर्फ 2-4 उदाहरण ही दिए हैं.
बाकी बहुत से रोग हैं जिनका निदान Aloevera द्वारा किया जाता है. आज से 2-3 दशक पहले एलोवेरा के पौधे का इस्तेमाल सजावट के रूप में किया जाता था. आप लोगों ने भी देखा होगा की लोग अपने घरों में लाइन से इसके पौधे लगा दिया करते थे. उस समय इसकी औषधीय उपयोगिता का लोगों को आभास ही नहीं था.
अगर बात की जाए अब के समय की, तो बच्चे बच्चे को एलोवेरा जूस पीने के फायदे पता है, ये बहुत ही तेजी से Popular हुआ है. जैसे ही पूरी दुनिया में एक दम से आयुर्वेद की चमक बढ़ी, वैसे ही Aloevera का नाम भी चमका और लोगों ने इसके महत्व को समझना शुरू कर दिया.
बहुत से ऐसे आयुर्वेदाचार्य हैं जिन्होंने लोगों के सामने एलोवेरा के गुणों का बखान किया और उन्हें इसकी असली कीमत और जरूरत बताई. और जब से बाबा रामदेव ने लोगों को इसके बारे में बताना शुरू किया है तब से तो लोग Aloevera Juice Benefits के मुरीद बन कर रह गए हैं.