(2) सुन्दर दिखना चाहते हैं तो पानी पर्याप्त मात्रा में पीयें. क्योंकि एक इससे त्वचा की कोशिकाओ तक ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में पहुँचती है जिससे चेहरे की Cells Repair होती हैं और नयी Cells बनती हैं. दूसरा पानी त्वचा से गंदगी को पसीने के द्वारा बाहर निकालने का काम करता है जिससे Skin Glow करती है.