किसी को याद करने के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य (Missing Someone Psychology Facts In Hindi)
मनोवैज्ञानिको की एक शोध से पता चला है की जब कोई आपको दिल से याद करेगा तो उसका पता आपको कुछ इस तरह से चलेगा की आपका मन बेचैन होने लगेगा और अचानक वही शख्स बार- बार याद आने लगेगा.
किसी भी इंसान को अकेलापन तब नहीं लगता जब वह सच में अकेला होता है बल्कि यह भावना उसके मन में तब आती हैं जब सच में कोई उसकी परवाह करना खत्म कर देता हैं
किसी के साथ लगातार ज्यादा देर तक बात करने से उससे अट्रैक्शन होने लगता है और इसे ही इस दुनिया के 80 % लोग प्यार समझने लगते हैं.
अगर कोई इंसान आपको इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है तो इसका मतलब है कि वो पहले से ही आपसे इंप्रेस हो चुका है.
अगर आप अपने प्रेम के लिए थोड़ा झुक नहीं सकते हैं तो यकीन मानिए आपका प्रेम ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायेगा
मनोविज्ञान के अनुसार अगर आप किसी को बहुत ज्यादा याद करते हैं तो ऐसा हो सकता है कि वह व्यक्ति भी कहीं न कहीं आपको याद किया होगा।
मनोविज्ञान के अनुसार आप जितना भी किसी के प्रति अपनी भावनाओं को दबाओगे, वह उतना ही बढ़ती जाएगी।
Psychological Facts के अनुसार अगर आपको किसी से सच्चा प्रेम है तो वह हमेशा ही रहेगा फिर चाहे वह इन्सान आपको न मिले.
Psychological Facts के अनुसार सच्चे प्रेमियों के पास बात करने के लिए ज्यादा बाते नहीं होती है. वे बात करते करते अचानक मौन हो जाते है.
Psychological Facts के अनुसार अगर कोई आपकी नकल करने लगता है तो 90% चांस होते है की वह व्यक्ति आपसे Attach हो चुका होता है.
Psychological Facts के अनुसार आप किसी के लिए जिनता अपनी फीलिंग को छुपाते है वह उतना ही बढती है.
यदि कोई आपसे नाराज़ है तो उसे 20 सेकेंड तक गले लगाइये, इससे उनकी नाराज़गी 80% तक कम हो जायेगी। गले लगाने से विश्वास को प्रेरित करने वाले हॉर्मोन का स्त्राव होता है।
यदि कोई व्यक्ति किसी से 20 सेकंड से अधिक गले मिलता है तो इसका मतलब उसे उस व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा है.
Psychological Facts के अनुसार कभी कभी जो लोग आपसे बात नहीं करते हैं वे वास्तव में आपसे बात करना चाहते हैं।
अगर आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं तो उसके साथ काम करते हुए आप नई नई चीजों को जल्दी सीखते हैं.
Psychological Facts के अनुसार महिलाएं पुरुषों के रूप से ज्यादा उनके सेंस ऑफ ह्यूमर से प्रभावित होती है.
किसी इंसान को सबसे अच्छी फीलिंग्स तब आती है जब उसे मालूम चलता है की वह किसी इंसान के लिए बहुत Special हैं या उसकी कोई सच में केयर करता है.
अगर कोई लड़की अचानक से कुछ दिनों से शांत हो तो इसका मतलब यह है कि उसके साथ उसकी उम्मीद के विपरीत किसी ने जरूर कुछ बहुत ही ज्यादा गलत किया है जिसके कारण वह अंदर ही अंदर परेशान दिखने लगती है.
एक सच्चे प्रेमी का दिल टूटने पर उसे भयानक मानसिक और शारीरिक दर्द का सामना करना पड़ सकता है ऐसी अवस्था को Stress Cardiomyopathy कहा जाता है.
अगर आप बहुत बार हर्ट हुए हो और इसके बाद भी आप मुस्कुराते हो तो वास्तव में आप मन से बहुत ही मजबूत हो.
जिन लोगों के साथ आप अधिक समय बिताते हैं तो आपकी सोच और काम करने की क्षमता भी उन्हीं लोगों के जैसी बन जाती है.
हमारा मन दुनिया में किसी व्यक्ति पर एक बार पूर्ण विश्वास करता है लेकिन एक बार विश्वास टूट जाने पर वह दोबारा विश्वास नहीं कर पाता.
अक्सर किसी भी कपल का सम्बन्ध तभी टूटता है जब उन दोनों में से किसी एक ने भी किसी और व्यक्ति से सलाह ली हो.
अगर आप अपने किसी साथी से कोई बात मनवाना चाहते हैं तो दो दिन पहले से ही आप अपने साथी की देखभाल करना शुरू कर दें.
शादीशुदा पुरुष अगर अपनी पत्नी का सम्मान करता है तो उसके सफल होने के चांस बढ़ जाते है.
अगर आप अपनी महिला मित्र या पत्नी से सलाह मांगते हैं तो आपका रिश्ता और मज़बूत होता जायेगा.
हम तब नहीं रोते जब हम किसी को खो देते है हमारी आँखों में आँसू तब आते है जब हम खुद को खोकर भी किसी को पा नहीं सकते.
Beauty Products के बजाय खाने में ज्यादा खर्च करने वाली लड़कियां बाकी लड़कियों के मुकाबले ज्यादा Cute होती हैं.
मिलते जुलते रहना किसी भी रिश्ते को तरोताजा बनाए रखता है, इसलिए कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के साथ जल्द और ज्यादा समय व्यतीत करें ।
अगर हम किसी से 3 महीने से ज्यादा आकर्षित होते हैं तो वह आकर्षण नहीं बल्कि प्रेम कहा जाता है।
अक्सर लोग तब जाना आकर्षक लगते हैं जब वह उन चीजों के बारे में बात करते हैं जिसमें उनकी वास्तव में रुचि हो।
लड़कियां लड़कों के मुकाबले ब्रेकअप से जल्द ही मूव ऑन कर जाती है।
अक्सर लोगों को वही बातें याद रह जाती हैं जिन्हें वह वास्तव में भूलना चाहते हैं।
ज्यादा बात करने वाले व्यक्ति आलोचक भी ज्यादा होते हैं।
दफ़्तर में सबसे अधिक झगड़े सोमवार को होते हैं, जबकि दफ़्तर में सबसे दोस्तना संबंध बुधवार या शुक्रवार को होते हैं।
अगर आपका ब्रेकअप होता है और ब्रेकअप के बाद आप खुद में कमियां निकालते हैं तो सच मानिए कि आप जल्द ही मूव ओंन नहीं कर पाएंगे।
जो ज्यादा प्यार करता है सबसे जल्दी धोखा उसे ही मिलता है।
लोगों को धोखेबाज इंसानों से जल्दी प्यार हो जाता है क्योंकि एक धोखेबाज इंसान किसी को भी सपनों की दुनिया में ले जाने के लिए बहुत माहिर होता है और यही इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी होती है।
लोग अच्छे इंसानों पर भरोसा करने के बजाय बनावटी लोगों पर जल्द भरोसा कर लेते हैं।
दुनिया में लगभग 68% लोग फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम से पीड़ित होते हैं जिसमें पीड़ित को लगता है कि उसका फोन वाइब्रेट हो रहा है जबकि ऐसा होता नहीं है।
पुरुषों को उन महिलाओं से बात करने में कठिनाई होती है जो देखने में शारीरिक रूप से अधिक आकर्षित होती हैं।
पुरुष ड्राइविंग करते समय आसानी से विश्लेषणात्मक प्रक्रियाएं कर सकते हैं और सुरक्षित रूप से तेज ड्राइविंग भी कर सकते हैं।
एक मनोवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार पुरुष अपने जीवन का लगभग 1 वर्ष महिलाओं को घूरने में बिता देते हैं।
पुरुषों में महिलाओं की रूचि के स्तर को कम आंकने की संभावना अधिक होती है।
महिलाओं की तुलना में पुरुषों के ब्रेकअप होने के बाद उनके भावनात्मक रूप से प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है।
एक मनोवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार पुरुष दिन भर में करीब 12500 शब्द बोलते हैं जबकि महिलाएं उनसे अधिक करीब 22:00 हजार शब्द बोलती हैं।
महिलाओं की तुलना में पुरुषों में आवेगी निर्णय लेने की संभाव होती है।
लड़के अपनी प्रेमिका या महिला मित्र से बात करने में अपनी आवाज को थोड़ा सा कम कर देते हैं।
समय का सम्मान करने वाला व्यक्ति हमेशा लोगों में प्रचलित होता है।