खून के विषाक्त होने के कारण वैसे तो कई हैं, पर जो सबसे मुख्य वजह है वो है गलत खानपान और नशीले पदार्थों खासकर शराब का अत्यधिक सेवन. इसके अलावा कई बार हम किसी ऐसे रोग की दवाएं लेते हैं जो उस रोग को तो ठीक कर देती हैं, पर खून को काफी ज्यादा विषाक्त बना देती हैं.