गोखरू के जबरदस्त फायदे | Tribulus Terrestris Benefits In Hindi

गोखरू का कुछ दिन तक लगातार इस्तेमाल पौरुष शक्ति को बढ़ा देता है. किसी भी व्यक्ति में अगर यौन इच्छा की कमी हो गयी है तो ये इस कमी को बहुत जल्दी दूर कर देता हैं.

गोखरू शरीर से पथरी को निकालने के लिए एक बहुत ही ख़ास जड़ी बूटी साबित हो सकती है. यह मूत्रवर्धक है, यानी जब तक आप इसका इस्तेमाल करेंगे, आपको जल्दी जल्दी पेशाब आएगा.

गोखरू के फायदे Bodybuilding करने वालों के लिए ख़ास है, क्योंकि गोखरू Testosterone बढ़ाने की एक ख़ास आयुर्वेदिक दवा है जो 100% काम करती है. आप सब जानते हैं की Muscles बनाने के लिए Testosterone सबसे ख़ास Harmone है.

हम पहले ही बता चुके हैं की Tribulus Terrestris Benefits सिर्फ पुरुषों तक ही सिमित नहीं हैं. ये महिलाओं के लिए भी उतना ही लाभकारी है जितना पुरुषों के लिए है.

कई बार पुरुषों में Prostate से सम्बंधित समस्याएँ सामने आ जाती हैं. जैसे Prostate Cancer होना या फिर प्रोस्टेट की लम्बाई का बढ़ जाना. इस स्थिति में गोखरू बहुत ही लाभकारी है और इसके गुण प्रोस्टेट को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं. किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर से इस विषय में पहले बात करना जरुरी है.

महिला हो या पुरुष, कई बार ऐसा समय आता है की हम कमजोरी महसूस करते है. चाहे वो किसी लम्बी बीमारी के कारण हो या फिर कोई और वजह हो. तो ऐसे में गोखरू आपको इस कमजोरी से निजात दिला सकता है.

कुछ रोगों में भी गोखरू के लाभ काम आते हैं. एक्सिमा नामक रोग में गोक्षुर का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है. Skin का लाल हो जाना या फिर कोशिकाओं में किसी तरह के विकार को ये दूर करता है.

आजकल 40% पुरुष इस समस्या से जूझ रहे हैं, ये एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुकी है. इस समस्या की वजह से बहुत से परिवार टूट चुके हैं. लेकिन गोखरू के लाभ आपको इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा दिला सकते हैं.

गोक्षुर का इस्तेमाल आपको जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है. यह गठिया रोग में भी काफी प्रभावी है. यह हमारे शरीर में किसी भी मांसपेशियों में आई जकड़न को दूर करने में सहायक है. अगर शरीर अकड़ गया है तो गोक्षुर का प्रयोग करने से फायदा मिलता है.

पुरुषों की इस बीमारी में गोखरू के फायदे बहुत ही अच्छा काम करते हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति के शरीर में Estrogen Harmone का स्तर बढ़ने और Testosterone कम होने के कारण, व्यक्ति की छाती लड़कियों की तरह हो जाती है.

गोखरू का तरीके से किया गया सेवन दिल को स्वस्थ रखने में बहुत ही बड़ी भूमिका निभा सकता है. यह व्यक्ति के खून में बढ़ रहे Bad Cholestrol को कम करने का काम करता है. इसके साथ ही खून में शर्करा की मात्रा को भी Control करता है. हमारे दिल के लिए ये चीज़ें बहुत ज्यादा अहमियत रखती हैं.

बढती जिम्मेदारियों के चलते तनाव बढ़ना आम बात है. जिसके कारण कई लोगों में सिर दर्द की समस्या बनी रहती है. इस स्थिति में गोखरू के Use करना फायदेमंद साबित होता है. खासकर तब, जब सिर दर्द हमारे शरीर में पित्त बढ़ने के कारण हो रहा हो. यह पित्त को खत्म करने का काम करता है.

जितना जरूरी व्यक्ति का शारीरिक रूप से मजबूत होना है, उतनी ही जरूरी मानसिक मजबूती भी है. अगर आप चिंता या तनाव के कारण हमेशा थके थके रहते हैं तो आपको गोखरू का सेवन करके देखना चाहिए.

इस बीमारी का मतलब है व्यक्ति से सीने में अक्सर दर्द होना. कई बार लोग इसे Heart Attack का संकेत भी समझ लेते हैं. सीने में रहने वाले दर्द को ठीक करने में गोखरू काफी लाभकारी है. अगर आपको ऐसी कोई दिक्कत है तो आप इसका इस्तेमाल करके देख सकते हैं.

हमारी Kidney हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं ये हम सब जानते हैं. अगर किसी व्यक्ति के गुर्दे ही खराब हो जाएँ तो शारीरिक क्रियाएँ रुक जाती हैं और व्यक्ति की मौत तक हो जाती है.