ये तो तय है की आगे आगे तापमान में बढ़ोतरी तो होगी ही, और ये हम सब के लिए थोडा कठिन समय होगा. गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों का खतरा बढेगा. जैसे बुखार, उल्टी, दस्त, अंदरूनी गर्मी बढ़ना, जी मितलाना, चक्कर आना और नकसीर आना आदि. ऐसे में हमें इस भीषण गर्मी से बचने के तरीके मालुम होने ही चाहिए.