गोरा बच्चा पाने के उपाय | सुन्दर व् गोरा बच्चा कैसे पैदा करें

वैसे तो ये बात कोई नहीं बता सकता की गोरा बच्चा कैसे पैदा होगा? क्योंकि संतान का रंग रूप पूरी तरह से भगवान् के हाथ में है. लेकिन फिर भी लोग गोरा बच्चा पाने के उपाय जानना चाहते हैं. उनके मन में हमेशा यही रहता है की गोरी संतान पाने के लिए क्या करें.

हम सब जानते हैं की बच्चे की शक्ल और रंग रूप औरत के गर्भाशय में तय होता है और ये हमारे हाथ में नहीं होता. लेकिन फिर भी इस चीज़ को लेकर काफी ज्यादा भ्रम फैला हुआ है. लोगों को लगता है की कुछ चीज़ें हैं जो वाकई बच्चे के रंग रूप को बदल सकती हैं और उन्हें गर्भाशय में ही सुन्दर बना सकती हैं.

सबसे पहले तो सोचना बंद कीजिये की गोरा बच्चा कैसे पैदा करें, क्योंकि रंग चाहे कैसा भी हो, बस संतान स्वस्थ और सही तरीके से पैदा हो जानी चाहिए. गोरा बच्चा कैसे होगा? या गोरी संतान पाने के तरीकों के चक्कर में पड़ने से आप बस अपना दिमाग ही खराब करेंगे.

नया मेहमान जैसा भी होगा आपके लिए किसी ख़ास तोहफे से कम नहीं होगा. वो आपके लिए दुनिया की सबसे प्यारी चीज़ ही होगी. इसलिए गोरा बच्चा पैदा करने के उपाय करने के बजाय बच्चे की Health पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है.

क्योंकि यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की आप अपने गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य का जितना ज्यादा ध्यान रखेंगी आपकी संतान ही उतनी ही सुन्दर पैदा होगी. इसलिए सुन्दर बच्चा पाने के उपाय करने के बजाय गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग रहें.

ये सच है की भारत में सांवले रंग के बजाय गोरे रंग के बच्चे ज्यादा पसंद किये जाते हैं. यहाँ बच्चे की सुन्दरता को उसके रंग के साथ तोला जाता है जो की बिलकुल गलत है. होने वाले बच्चे के दादा दादी, बुआ और परिवार के सभी सदस्य पहले से ही गर्भवती स्त्री पर बच्चे के रंग को लेकर दवाब बना देते हैं.

ऐसे में बेचारी औरत सोचने पर मजबूर हो जाती है की अब गोरा बच्चा कैसे पैदा होगा? इसके लिए मै क्या करूं? आपको थोडा सा दिमाग लगाकर समझने की जरुरत है. ऐसा कोई Formula तो कहीं भी मौजूद है नहीं जिससे गारंटी के साथ बच्चा गोरा ही पैदा हो.

लेकिन अगर Pregnancy के दौरान बच्चे की Health के लिए प्रयास किये जाएँ और उसके लिए कुछ आवश्यक पौषक तत्व पहुंचाए जाएँ तो बहुत ज्यादा Chances हैं की आपका बच्चा सुन्दर और स्वस्थ ही पैदा होगा.

अब ये आवश्यक पौषक तत्व बच्चे तक तभी पहुंचेंगे जब गर्भवती महिला अच्छी चीज़ों का सेवन करेगी. इसके अलावा कुछ ऐसी चीज़ें भी हैं जिनके बारे में कहा जाता है की ये बच्चे के रंग को गर्भ में ही बदलकर गोरा बना सकती हैं.

अब ये कितनी ज्यादा असरदार साबित होती हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन वो कहते हैं ना की कोशिश करने में क्या हर्ज़ है? तो चलिए जानते हैं की गोरी बच्चा पाने के लिए क्या करें और कौनसे घरेलू नुस्खे इसमें सबसे ज्यादा कारगर हैं.