छोटे बच्चों को क्या खिलाएं – 3 Years Baby Food Chart In Hindi

सबसे पहले बात करते हैं Breakfast की, जो की सबसे जरूरी होता है बच्चे के लिए. बच्चों के लिए नाश्ता कैसा होना चाहिए ये जान लीजिये. Breakfast में ऐसी खाने की चीज़ें शामिल करें जिनसे ना सिर्फ बच्चे का पेट भरे बल्कि उन्हें बहुत ही बढ़िया पौष्टिक तत्व मिलें.

ध्यान रखिये रात के समय में बच्चे का शरीर बढ़ने के लिए मेहनत करता है, इसलिए उसे दमदार Breakfast चाहिए होता है. यही कारण है की 3 साल के बच्चे के लिए Food Chart बनाना हमारे लिए भी आसान नहीं रहा.

लेकिन हमने इसमें Selective And Healthy चीज़ें ही शामिल की हैं. आपके पास इनमें से जो भी उपलब्ध है आप अपने बच्चे को खिला सकते हो. तो चलिए सबसे पहले नंबर है ये जानने का की बच्चे का Breakfast कैसा होना चाहिए.

दही, पराठे, दाल, इडली, पोहा, सेब, सब्जी, उपमा, शहद, फ्रेंच टोस्ट, दलिया और फ्रूट सलाद. ये वो Healthy चीज़ें हैं जिनसे ना सिर्फ बच्चे की भूख मिटेगी बल्कि बच्चों को पूरा पोषण भी मिलेगा. जो जो चीज़ें हमने आपको बताई हैं उनमें से ज्यादातर बच्चों को पसंद भी आएँगी. तो बच्चा ज्यादा ना- नुकर भी नहीं करेगा.

नास्ते के बाद आप सोच रहे होंगे Lunch के बारे में, बस यहीं गलती कर रहे हैं आप. अपने बढ़ते हुए बच्चे को पूरा पोषण देने के लिए आपको उन्हें Breakfast और Lunch के बीच में भी कुछ खिलाते पिलाते रहना चाहिए.

नाश्ते के 1 से डेढ़ घंटे के बाद आपको बच्चे को सैंडविच, जेम ब्रेड, फलों का जूस, या सूप पिलाना चाहिए. जिससे उन्हें अपना पेट भरा हुआ महसूस हो. ऐसा करने से आपके बच्चे का व्यवहार भी सही रहेगा.

3 Years Baby Food Chart In Hindi लेख में आगे बढ़ते हुए अब जानते हैं की बच्चों के लिए Lunch कैसा होना चाहिए. हमारे पास कौन कौन से Options हैं उनको खिलाने के लिए ताकि वो हमेशा खिलखिलाते रहें और बढ़ते रहें. चलिए जानते हैं बच्चों के लिए लंच में खाने लायक चीज़ें.

Lunch के लिए 3 साल के बच्चे को दाल, राजमा, चावल, सब्जी, पनीर के पराठे, रोटी, पुलाव, या फिर खिचड़ी में थोडा सा घी डालकर खिला सकते हैं. इन सभी चीज़ों का स्वाद भी बच्चे को अच्छा लगेगा और ये बच्चे को पूरा पोषण प्रदान करने का काम करेंगी.

दोपहर के भोजन के बाद Dinner से पहले यानी शाम का समय ऐसा होता है जब ज्यादातर बच्चे कुछ ना कुछ खाना चाहते हैं. उन्हें उस समय भी भूख महसूस होती है, क्योंकि बच्चे Active होते हैं और खाए गए खाने को अपनी Activities से जल्दी ही पचा देते हैं.

तो शाम के समय में बच्चे को आम, पनीर सैंडविच, बेसन के लड्डू, वेजिटेबल कटलेट, तरबूज, उबले हुए मक्के, फ्रूट सलाद, गाजर का जूस या फिर मिल्क शेक बनाकर पिलाना चाहिए.

अब बारी आती है Dinner की, ध्यान रहे रात के खाने में भी बच्चों के लिए Healthy Foods ही चुनें. बहुत से लोग हैं जो Dinner के Time पर बच्चे को बस कुछ भी खिलाने की चेष्टा करते हैं. क्योंकि उनके पास बहाना होता है की बच्चा नीदं में होता है और जल्दी सो जाता है. इसलिए उसे Proper तरीके से खिलाना मुश्किल है, ऐसा ना करें.

Dinner में आप बच्चे को खिचड़ी, मूंग दाल, दूध, रोटी, मिक्स वेजिटेबल, अंडे की सब्जी, उबले हुए मटर, पनीर की सब्जी और दही खिला सकते हैं. इनमें से अगर आप खाने की चीज़ें चुनेंगे तो ये बच्चे के लिए Best Dinner होगा.

डिनर कर लेने के थोड़ी देर बाद आप बच्चे को 1 चम्मच शहद दे सकते हैं जो बच्चे के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. कोशिश करें की रात के समय बच्चे को ऐसी चीज़ें ना खिलाएं जो उसे पसंद ना हों.

तो यहाँ आप जान चुके हैं की घर में मौजूद छोटे बच्चों को क्या खिलाएं. ध्यान रखें बच्चे के खानपान का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी है. इस उम्र में उसका जिस तरह का खानपान होगा, बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास भी उसी तरह का होगा.

अच्छा खाना सही वक़्त पर ना खिलाये जाने पर बच्चे के शरीर में पौषक तत्वों की कमी हो सकती है. जिसके कारण बच्चा मानसिक या शारीरिक रूप से कमजोर रह सकता है. इसलिए इस चीज़ का ख़ास तौर से ध्यान रखें. और हाँ, बच्चे को दूकान की चीज़ें खिलाने से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि ये उसको नुकसान पहुंचाती हैं.