(7) गुटखा या पान मसाला– लम्बे समय तक गुटखे, जर्दे या पान मसाले का सेवन करने से आपके दिमाग में Hamones का संतुलन बिगड़ जाता है. मसलन आप Anxiety या Depression वाले लक्षण महसूस करने लगते हैं. अत: इनके सेवन से बचें. तो ये थी चिंता या तनाव को बढ़ाने वाली चीज़ें यानी फूड्स जो हमें नहीं खाने चाहिए.