जिसके बारे में हमे पता भी नहीं चलता कि कब हम इसके शिकार हो जाते हैं. किसी को कानों – कान खबर तक नहीं लगती. बिना मतलब के गुस्सा करने लगना, छोटी – छोटी बातों पर बहुत जल्दी चिड़ – चिडे हो जाना, कहीं आने जाने का मन ना करना, किसी से मिलने जुलने का मन ना करना ये सभी इसी Depression के ही तो लक्षण या संकेत हैं.