जो लोग घी नहीं खाते, जिन्हें देसी घी के फायदे नहीं मालूम, वो बस इस पोस्ट को एक बार पूरा पढ़ लें. इसमें कोई दो राय नहीं की गाय का हो या फिर भैंस का, देसी घी बहुत ही पौष्टिक होता है. हम जानते हैं की देसी घी में Saturated Fat ज्यादा पायी जाती है, और इस Fat को शरीर के लिए नुकसानदायक माना जाता है.