(B) दही में यदि आप बादाम का तेल और शहद मिलाकर Use करेंगे तो ये आपमें एक नया निखार लेकर आएगा. दही में पहले शहद मिलाये, फिर बादाम का तेल. इस लेप को चेहरे पर लगायें, 10-15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर अच्छे से अपना मुहं धो लें. आपकी त्वचा में जान आ जायेगी और दाग धब्बे भी कम होना शुरू हो जायेंगे.