दही में लगभग 11% Protein होता है, इसके अलावा इसमें Vitamin A, B, Potassium, Calcium, Maignisium और Riboflavin पाए जाते हैं. इससे ये साबित होता है की वास्तव में दही खाने के लाभ ही लाभ हैं, क्योंकि इससे हमें सभी ख़ास पौषक तत्व मिल जाते हैं. कैल्शियम की मात्रा तो इसमें दूध से कहीं ज्यादा पायी जाती है.