पिचके गाल कैसे फुलाएं | पिचके गालों को फुलाने के उपाय

अगर आपका चेहरा पिचका हुआ है तो आप जरूर सोचते होंगे की अपने पिचके गाल कैसे फुलाएं. क्योंकि पिचके गाल वाला व्यक्ति बहुत ही अजीब सा नज़र आता है जैसे की चूसा हुआ आम. तो इस लेख में में हम आपको पिचके गालों को फुलाने के उपाय तरीके बताएँगे जिससे आपके गाल भी अच्छे से भर जायेंगे.

दरअसल गालों (Cheeks) का किसी भी व्यक्ति की सुन्दरता से सीधा सम्बन्ध होता है. जिस व्यक्ति के गाल भरे हुए मोटे (Chubby Cheeks) होते हैं उसका चेहरा गोल मटोल और आकर्षक दिखता है. लेकिन जिन लोगों के गाल पतले यानी पिचके हुए होते हैं वो भद्दे से नज़र आते हैं.

इसलिए लोग गाल फुलाने का तरीका खोजने में व्यस्त हैं ताकि उनकी Personality में भी कुछ सुधार हो. कुछ लोग तो अपने गालों को फुलाने के लिए दवाएं भी इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे हैं. ये जानते हुए भी की इन Medicines का उनकी सेहत पर बुरा असर हो सकता है.

सबसे पहले तो आप सब को बता दें की हमारा शरीर भगवान् की दें है. भगवान् ने हमें जैसा बनाया है हम वैसे ही श्रेष्ठ हैं. लेकिन कई बार हमारी ही गलतियों या किसी कमी के कारण शरीर में कुछ दिक्कतें हो जाती हैं तो उन्हें ठीक भी किया जा सकता है.

लेकिन हर बार ऐसा करने के लिए महँगी महँगी दवाओं का ही प्रयोग हो ऐसा जरूर नहीं है. हम यहाँ आपको बताएँगे की Natural तरीके से अपने पिचके गाल कैसे फुलाएं. लेकिन सबसे पहले ये जानना जरूरी है की किसी व्यक्ति के गाल पिचके हुए और किसी के भरे हुए क्यों होते हैं.

इसका सबसे पहला कारण तो आनुवंशिक हो सकता है. अगर माँ या बाप में से किसी के गाल ऐसे हैं तो बच्चे के भी हो सकते हैं. इसके अलावा और भी कई बातें होती हैं जो गालों के पिचक जाने का कारण बनती हैं. आइये सबसे पहले जानते हैं गाल पिचकने के कारण.