अगर आपका चेहरा पिचका हुआ है तो आप जरूर सोचते होंगे की अपने पिचके गाल कैसे फुलाएं. क्योंकि पिचके गाल वाला व्यक्ति बहुत ही अजीब सा नज़र आता है जैसे की चूसा हुआ आम. तो इस लेख में में हम आपको पिचके गालों को फुलाने के उपाय तरीके बताएँगे जिससे आपके गाल भी अच्छे से भर जायेंगे.