(5) अदरक का सेवन – अदरक हमारी पाचन क्रिया को तेज बनाने में काफी ज्यादा मददगार है. यह हमारे पेट से अम्ल को कम करती है. इसमें कुछ ऐसे महत्वपूर्ण रसायन होते हैं जो पाचन क्रिया को गति प्रदान करते हैं. आप अदरक का सेवन सब्जी में डालकर या इसका रस किसी Juice में मिलाकर पी सकते हैं.