(2) हरड, काले नमक, अजवायन और जीरे का मिश्रण – Home Remedies For Stomach Gas में ये नुस्खा सबसे बेहतरीन है. आप बराबर मात्रा में थोड़ी थोड़ी चारों चीज़ों को कूटकर पाउडर बना लें. हर रोज खाना खाने के बाद पानी में 3 से 4 ग्राम ये पाउडर लें. आपको गैस और पेट फूलने की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.