पेट की चर्बी घटाने के लिए क्या खाएं पीयें

(A) Green Tea – ग्रीन टी का नाम तो आपने सुना ही होगा. ऊपर बताई गयी सारी बातों को मानकर यदि आप साथ में ग्रीन टी पीना शुरू कर देते हैं तो पेट कम करने की Progress को तेजी मिलेगी.

(B) करेले का जूस – सिर्फ 1 महीने के लिए आप रोज सुबह खाली पेट करेले का जूस पीकर देख लीजिये. आपको बेहतरीन फर्क देखने को मिलेगा. लेकिन ऊपर वाली बातों का आपको जरूर ध्यान रखना है. ये नहीं की आप सुबह करेले का जूस पीयेंगे और दिन में Junk Foods खायेंगे. ऐसा करेंगे तो कुछ नहीं होगा.

(C) गुनगुना पानी पीयें – जब तक आपके पेट की चर्बी बिलकुल कम नहीं हो जाती तब तक आप ज्यादातर गर्म या गुनगुना पानी पीयें. ये पेट कम करने का सबसे अच्छा उपाय है.

(D) पपीता – पेट कम करने के लिए कम मीठे फल खाएं. खासकर कच्चा पपीता कुछ दिन तक लगातार खाने से पेट की चर्बी कटने लगती है. इसके अलावा अपने खाने में कच्ची सब्जियां शामिल करें, जिनसे आपको अच्छा फाइबर मिलेगा और आपकी भूख लम्बे समय तक शांत रहेगी.

(D) पपीता – पेट कम करने के लिए कम मीठे फल खाएं. खासकर कच्चा पपीता कुछ दिन तक लगातार खाने से पेट की चर्बी कटने लगती है. इसके अलावा अपने खाने में कच्ची सब्जियां शामिल करें, जिनसे आपको अच्छा फाइबर मिलेगा और आपकी भूख लम्बे समय तक शांत रहेगी.

(F) नमक, चावल और मैदा – पेट कम करना है तो आपको इन तीनों चीज़ों को छोड़ना होगा. खैर नमक को तो पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता, लेकिन कम जरूर किया जा सकता है. इसके साथ साथ सफ़ेद चावल और मैदा से बनी चीज़ें बिलकुल त्याग दीजिये. इन चीज़ों के उपयोग से पेट की चर्बी बढती ही जाती है.

(G) विटामिन C – पेट की चर्बी कम करने के लिए आप ऐसी चीज़ें खाएं जिनसे आपको विटामिन C मिलता हो. ये ना सिर्फ आपसे आलस को दूर रखता है बल्कि तनाव को कम रखने में भी सहायक है. भूख को शांत करने में भी इसका अपना अलग महत्व है. इसके लिए आप संतरा वगैरह जरूर खाएं.