प्रत्येक दिन आप अपना चेहरा तीन बार गुनगुने पानी से धोए
प्रत्येक दिन आप अपना चेहरा तीन बार गुनगुने पानी से धोए
1 दिन में 10 से 12 गिलास पानी पिए
संतुलित भोजन का सेवन करें
Junk Food का सेवन बिलकुल ना करें
चेहरे से संबंधित योगा और कसरत करें
आपके चेहरे में अगर पिंपल है तो ऑयली मेकअप करने से बचें
सप्ताह में एक बार scrub प्रयोग करें
15 दिन में एक बार फ्रूट क्रीम से मसाज करें
धूप में ज्यादा देर तक ना रहे
टी ट्री ऑयल का प्रयोग करें
तनाव से दूर है
ध्यान रहे कि मवाद और पानी वाले मुंहासों पर मसाज न करें। उनके लिए होममेड पेस्ट ही उपयोग में लाएं।