प्रोटिनेक्स पाउडर के फायदे – Protinex Benefits In Hindi

(1) Muscles बनाने में लाभदायक– अगर आप Gym करते हैं तो आप ये तो जानते ही होंगे की Muscles बनाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज़ है, वो है Protein. आप जो भी खाते पीते हैं, अगर आपको उससे पर्याप्त मात्रा में Protein नहीं मिल रहा है तो आप Muscles नहीं बना पायेंगे.

Exercise करने वाले लड़कों में से 70% के साथ यही समस्या होती है, वो प्रोटीन की पूर्ती नहीं कर पाते. इसमें उनकी भी कोई गलती नहीं है, दरअसल हमारे इंडिया में हमारा खाना ही कुछ ऐसा होता है की उसमें Protein तो बस नाम मात्र का होता है.

लेकिन अब आप इस कमी को आसानी से Protinex Supplement के साथ पूरा कर सकते हो. ये पाउडर आपके शरीर में Protein की पूर्ती करेगा, जिससे आपकी Muscles भी बनना शुरू हो जायेंगी.

(2) Vitamins और Minerals की कमी दूर करे– माना की Protein बहुत ही जरूरी चीज़ है, लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ रहने के लिए हमें कई तरह के जरुरी Vitamins और Minerals की भी आवश्यकता होती है.

अगर आप फल और सब्जियां वगैरह बहुत कम खाते हैं तो आपके शरीर में इनकी कमी हो जाती है. Protinex के फायदे आपके शरीर में Vitamins की कमी को दूर करने के रूप में मिलते हैं.

Multivitamins और Minerals की कमी की वजह से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता और Stamina दोनों कम हो जाते हैं. इसलिए शरीर में इनका स्तर सही बनाये रखना जरूरी होता है, जिसमें Protinex Powder आपका सहयोग करता है.

(3) Vegetarians लोगों के लिए ख़ास – जो लोग शाकाहारी होते हैं उनके लिए Protein की पूर्ती करना एक मुश्किल काम बन जाता है. क्योंकि शाकाहार में ऐसी बहुत ही कम चीज़ें हैं, जिनको खाने से बहुत ज्यादा Protein मिलता हो. मांसाहारी लोग अंडे, मांस और मछली खाकर काफी अच्छी मात्रा में प्रोटीन प्राप्त कर लेते हैं.

तो ऐसे में Protinex आपकी मदद कर सकता है. अगर आप शाकाहारी है तो चिंता की कोई बात नहीं, आप अपना बढ़िया खाना खाइए और उसके बाद Protinex Powder लीजिये. इस तरह से आप आराम से Protein की पूर्ती कर पाओगे.

(4) Protinex Benefits In Hindi विषय में अब जानिये किस प्रकार से ये आपकी शारीरिक कमजोरी दूर करता है. जैसा की हमने ऊपर आपको बताया की इसमें ना सिर्फ Protein, बल्कि ख़ास Vitamins और Minerals भी पाए जाते हैं.

इन सभी पौषक तत्वों का संयोजन कुछ ही दिन में आपके शरीर से कमजोरी नाम की चीज़ को गायब कर देता है. लगातार 1 महीने तक दिन में 2 बार इस्तेमाल करने से आपको इसके भरपूर लाभ मिलेंगे. यदि आपको थकान, आलस और कमजोरी की समस्या रहती है तो वो दूर होगी और साथ साथ आपका Stamina भी बढेगा.

(5) बच्चों और औरतों के लिए भी लाभदायक– Protinex  की सबसे ख़ास बात ये है की ये हर उम्र के व्यक्ति के लिए लाभदायक है, हालांकि कुछ Cases में आप Doctor की सलाह जरूर लें. इसमें अनेक तरह के पौषक तत्व पाए जाते हैं तो बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक विकास में अहम् भूमिका निभाते हैं.

इसी प्रकार औरतों के लिए भी ये एक Supplement साबित हो सकता है. खासकर बच्चे के जन्म के बाद माँ को प्रोटीन और अन्य पौषक तत्वों की ज्यादा जरुरत होती है ताकि वो कमजोरी से उबरे और बच्चे को भी सही पोषण दे सके.

(6) वजन बढ़ाने में कारगर– अगर आपका वजन कम है और अच्छे खाने पीने के बाद भी ये नहीं बढ़ रहा है तो Protinex Powder इसमें भी आपकी मदद कर सकता है. आप Banana Shake बनाकर उसमें 30 ग्राम Protinex Powder मिलाएं और पी जाएँ.

लगातार कुछ दिन तक ऐसा करने से आपको Protinex के फायदे अपने बढे हुए वजन के रूप में मिलेंगे. लेकिन इसके लिए आप इसे दिन में 2 बार जरूर इस्तेमाल करें. साथ साथ अच्छा भोजन लेते रहना भी जरुरी है.

(7) भूख बढ़ाने में सहायक– बहुत से लोगों को भूख ना लगने की शिकायत होती है. ऐसे में आपको Protinex Powder का Use राहत दिलाएगा. अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो कुछ ही समय में आपको अपनी भूख में फर्क नज़र आएगा. ये आपकी भूख बढ़ाने में आपकी सहायता करता है.

तो ये तो थे Health Benefits Of Protinex Powder In Hindi यानी Protinex पाउडर लेने के फायदे. लेकिन हम सब जानते हैं की हर चीज़ के दो पहलु होते है, यानी अगर लाभ होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं. ऐसा ही कुछ Protinex के साथ भी है, इसके भी कुछ थोड़े बहुत Side Effects हैं.