प्राथमिक चिकित्सा के दौरान बरती जाने वाली कुछ और सावधानियां

(1) किसी को चोट लगी हो और खून बह रहा हो तो बातों में समय व्यर्थ करने से पहले रक्त के बहाव को रोकने का प्रयत्न करें.

(2) अगर किसी अंग की हड्डी टूट गयी है तो धीरे धीरे अंग को सीधा करें और तुरंत दर्द निवारक दवा दें.

(3) जो भी व्यक्ति First Aid देता है उसे हमेशा चोटिल या बीमार व्यक्ति को ऐसा Feel कराना चाहिए जैसे ज्यादा कुछ नहीं हुआ. मतलब मामला ज्यादा गंभीर नहीं है. इससे उसे सांत्वना मिलती है और अस्पताल तक पहुँचते हुए वो शांत रहता है.

(4) जहाँ तक संभव हो रोगी या चोटिल इंसान को ऐसी जगह लिटाकर या बिठाकर Treatment दें, जहाँ थोड़ी गर्माहट हो.

(5) जब तक आप किसी को First Aid दे रहे हैं तब तक किसी दुसरे व्यक्ति को Hostipal तक पहुँचने की या Doctor को घर बुलाने की व्यवस्था करने को बोल दें.

(6) अगर Hospital ज्यादा दूर है और मामला बहुत ही ज्यादा गंभीर है तो पहले रोगी अस्पताल ले जाने के लिए को गाड़ी में बिठाएं और रास्ते में Normal Treatment दें.

(7) जिस चीज़ से चोट लगी है जैसे कांच का टुकड़ा या लोहे का टुकड़ा वगैरह उसे शरीर से दूर करने का प्रयत्न करें.

(8) रोगी के सांस की लगातार जांच करते रहें. अगर आपको लगता है की मरीज बेहोश हो गया है और सांस भी बस हल्की हल्की ही चल रही है तो उसे अपने मुहं से सांस देने की प्रक्रिया शुरू करें.

(9) हो सके तो First Aid देने के दौरान किसी Doctor के पास फ़ोन कर लें और इन्हें Patient की स्थिति बताएं. उसके अनुसार डॉक्टर आपको जैसे भी प्राथमिक चिकित्सा देने को कहे उसे Follow करें.

(9) हो सके तो First Aid देने के दौरान किसी Doctor के पास फ़ोन कर लें और इन्हें Patient की स्थिति बताएं. उसके अनुसार डॉक्टर आपको जैसे भी प्राथमिक चिकित्सा देने को कहे उसे Follow करें.