अतीत की यादें कई बार व्यक्ति के लिए लम्बे दुःख का कारण बन जाती हैं. इसलिए तंग आकर आदमी सोचता है की इन पुरानी बातों को कैसे भुलाएँ या अपनी बीती बातों से छुटकारा कैसे पायें. ये ठीक भी है यदि गुजरे समय की बातें आपको तकलीफ देने लगें तो आदमी को इन्हें जल्दी से जल्दी भूलने की कोशिश करनी चाहिए.