पुलित्जर पुरस्कार

वर्ष 1987 न्यू वर्ल्ड के प्रकाशक ‘जोसेफ पुलित्जर’ की स्मृति में अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में दिया जाता है |

पुरस्कार सामान्य  रिपोर्टिंग, आत्मकथा, कविता, फीचर लेखन, नाटक, अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग एवं जनसेवा के लिए दिया जाता है |

पांच भारतीय यू पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं- गोविंद बिहारी लाल( 1937), झूंपा लाहिरी( 2000), गीता आनंद( 2003), सिद्धार्थ मुखर्जी( 2011) तथा विजय शेषाद्री( 2014) |

विजय शेषाद्री को  यह पुरस्कार उनकी कविता संग्रह “3  सेक्शन”  के लिए दिया गया |