अगर आप फ्रिज का पानी पीने के नुकसान जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हैं. हमारी पोस्ट Fridge Water Side Effects In Hindi में हम आपको फ्रिज का ठंडा पानी पीने से सेहत को होने वाले नुकसानों के बारे में बतायेंगे.
स्वास्थ्य सम्बंधित जितनी भी समस्याएं आजकल चल रही हैं उनमें कई चीज़ों के साथ Fridge का पानी भी कम जिम्मेदार नहीं है. गर्मी के मौसम में Fridge का ठंडा पानी ना सिर्फ हमें लुभाता है बल्कि इसका स्वाद हमें किसी Cold Drink की तरह लगता है.
स्वाद और ठन्डे के कारण हम पूरे पूरे दिन फ्रिज का पानी ही पीते हैं जो कहीं ना कहीं हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा होता है. गर्मी को तो छोडिये कुछ लोग तो अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर में भी फ्रिज का पानी पीने से नहीं चूकते.
Fridge के पानी के नुकसान कुछ ऐसे हैं की शायद हमें इनका प्रभाव तुरंत ना भी दिखाई दे, लेकिन हकीकत ये है की ये शरीर में कहीं ना नहीं कुछ ना कुछ गड़बड़ी जरूर कर रहे होते हैं. हम पहले भी बता चुके हैं की फ्रिज का पानी पीना हमारे लिए किसी भी तरह से अच्छा नहीं होता.
तरह तरह के छोटे मोटे रोग और समस्याएं इसके कारण जन्म ले लेती हैं. फ्रिज का पानी हमारे शरीर के अन्दर होने वाली कई आवश्यक क्रियाओं में बाधा पहुंचाने या उनको बिलकुल रोकने का काम करता है. इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए की जब भी प्यास लगे तो मटके का पानी इस्तेमाल करें.
आजकल तो Fridge की पहुँच घर घर तक हो गयी है, यही कारण है की मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े सब फ्रिज का पानी पी रहे हैं. Health Experts की मानें तो फ्रिज का पानी हमारे लिए धीमे जहर का काम करता है.
और ये उन लोगों के लिए और ज्यादा नुकसानदायक हो जाता है जो पहले से अंदरूनी तौर पर कमजोर हैं. यानी जिनकि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है और साथ साथ पाचन तंत्र भी बहुत ज्यादा कमजोर हो.
ऐसा आदमी तुरंत ही Fridge के पानी के दुष्प्रभावों के जाल में फंस जाता है. फ्रिज का पानी पीना या ना पीना पूरी तरह से आपके हाथों में हैं, हमारा काम आपका ज्ञान बढ़ाना है.