बढ़िया Muscles या Body बनाने के लिए कौनसे Supplement लें

मान लेते हैं की आपको Gym करते हुए 3 महीने हो गए हैं या इससे ज्यादा समय हो गया है. तो सबसे पहले आपको Creatine खरीदना होगा. जी हाँ ये आपको बाज़ार में Creatine Monohydrate के नाम से मिलता है. लेकिन अकेला Creatine थोडा बहुत सुधार तो देगा लेकिन वो परिणाम नहीं मिलेंगे जो आप चाहते हैं.

तो इसके लिए हम आपसे ये कहेंगे की आप पैसे खर्च तो कर ही रहे हैं, साथ में एक बढ़िया Company का Whey Protein का एक Pack भी खरीद लें. शुरुआत में जब आप Creatine और Whey Protein को साथ में चलाओगे तो आपको जबरदस्त Result देखने को मिलेगा.

आप ये दोनों Supplements लेने के सिर्फ 1 महीने बाद ही अपने आप को गौर से देखिएगा, आपको पहले से बहुत ज्यादा फर्क नज़र आएगा. अब 2 से ढाई महीने तक ऐसे ही चलने दें, लेकिन उसके बाद आपको Creatine को बंद करना होगा. विशेषज्ञ बताते है की आप इसको लगातार 3 महीने से ज्यादा इस्तेमाल न करें.

ये Kidney पर बहुत ज्यादा Load डालता है और इससे खतरा पैदा हो सकता है. इसलिए बीच बीच में इसे शरीर से साफ़ करना होता है. तो अब इसकी जगह Body बनाने के लिए कौनसा Supplement लेना चाहिए ये बताते हैं आपको. Creatine बंद करते ही आप Multivitamins लेना शुरू कीजिये.

जी हाँ अब आप Multivitamins और Whey Protein को चलने दीजिये. लगातार 3 महीने ऐसा करने के बाद आप Whey Protein और Multivitamins को भी 15 दिन के लिए बंद कर दीजिये. अब आपको ये तो समझ आ गया होगा की सप्लीमेंट लेना शुरू करने के 6 महीने तक आपको कौनसा Supplement कितने दिन लेना है.

अब बताते हैं आपको 6 महीने बाद की कहानी. वैसे तो Supplements लेना हर किसी के Budget में नहीं होता, लेकिन जिनको लेने ही हैं उनके लिए हम बता रहे हैं. अब आप रात को सोने से पहले CaseIn Protein लीजिये. यानी अब Whey Protein आपको दिन में 2 बार लेना है, और 1 बार CaseIn Protein लेना है.

सुबह में Whey Concenrate, दोपहर में भी Whey Concentrate और रात में सोने से पहले दूध के साथ CaseIn Protein लीजिये. ये Combination आपके लिए Best रहेगा. हर 3 महीने में इन Protein Supplements के साथ 1 और कोई Supplement Add करना है जैसे BCAA या फिर Glutamine वगैरह.

ये Amino Acids होते हैं जो Protein के साथ मिलकर बहुत जल्दी Muscles बनाते हैं. एक बात तो आप दिमाग में सेट कर लीजिये की प्रोटीन तो आपको जब तक Muscle Building करोगे तब तक लेना ही है, बस साथ में कोई एक Co-Supplement और चलाना है.

तो जिम की शुरुआत करने वालों को समझ आ गया होगा की Body बनाने के लिए कौनसे Supplement लें. एक बार यहाँ समझिये.. Gym में 3 महीने पूरे होने के बाद.. 1 से 3 महीने तक- Creatine + Whey Protein (Concentrate) 3 से 6 महीने तक- Multivitamins + Whey Protein (Concentrate) 6 से 9 महीने तक- Whey Concentrate + Whey CaseIn + Glutamine 9 से 12 महीने तक- Whey Isolate + Whey CaseIn + BCAA

ये था पूरे एक साल का ब्यौरा की कैसे आपको Supplements लेने हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा फायदा आपको मिल सके. इन Combinations में अगर आप सप्लीमेंट्स इस्तेमाल करोगे तो आपको जबरदस्त Result मिलेगा. अब आपको किसी से भी ये पूछने की जरूरत नहीं है की Muscles बनाने के लिए कौनसे सप्लीमेंट लेने चाहिए.

और वैसे भी 1 साल बाद तो आप खुद ही होशियार हो जाओगे. एक बात जरूर कहना चाहेंगे की Supplements को हमेशा तरीके से ही इस्तेमाल करना चाहिए. और हाँ बहुत से ऐसे लड़के हैं जो Supplements से नफरत करते हैं या फिर सप्लीमेंट्स Afford नहीं कर सकते.

उनको भी निराश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि बिना सप्लीमेंट्स के भी Body बन सकती है. बस जरुरत है तो लगातार मेहनत और अच्छी Diet लेने की. ये सच है की Body बनाने के लिए आपको ज्यादा खाना होगा और खाने में ऐसी चीज़ें शामिल करनी होंगी जिनमें प्रोटीन और अन्य पौषक तत्व मौजूद हों.

उनको भी निराश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि बिना सप्लीमेंट्स के भी Body बन सकती है. बस जरुरत है तो लगातार मेहनत और अच्छी Diet लेने की. ये सच है की Body बनाने के लिए आपको ज्यादा खाना होगा और खाने में ऐसी चीज़ें शामिल करनी होंगी जिनमें प्रोटीन और अन्य पौषक तत्व मौजूद हों.