बालों को सफ़ेद होने से रोकने के उपाय व घरेलु नुस्खे

आजकल हर किसी के साथ White Hairs की Problem होने लगी है. बड़े तो बड़े छोटे बच्चों के बाल भी सफ़ेद होने लगे हैं. इसलिए इस लेख में हम आपको बताएँगे बालों को सफ़ेद होने से रोकने के उपाय व् घरेलू नुस्खे. उम्मीद है आपको इन तरीकों से काफी मदद मिलेगी.

आलम ये है की आजकल 12-13 साल के बच्चों को भी ये सवाल परेशान कर रहा है की अपने बालों को सफ़ेद होने से कैसे रोकें? या कोई ऐसा White Hair Treatment है जिससे बाल कभी सफ़ेद ही ना हों. पर दुर्भाग्य से ऐसा कोई Formula है ही नहीं की आपके सफ़ेद बालों को लम्बे समय तक काले रख सके.

हाँ बालों को झड़ने से रोकने के लिए घरेलू नुस्खे जरूर हैं जो असरदार भी हैं. लेकिन जितने बाल आपके सफ़ेद हो चुके हैं वो तो सफ़ेद ही रहेंगे. हाँ अगर आपकी शुरुआत है यानी अभी आपको अपने सिर में कुछ ही सफ़ेद बाल नज़र आने लगे हैं तो आप ये उपाय कर सकते हैं.

बालों को झड़ने से रोकने के लिए ये आसान घरेलु उपाय वाकई आपके बाल सफ़ेद होने से रोक देते हैं. या फिर यूँ कह लीजिये की हम जितने भी घरेलू नुस्खे यहाँ आपको बताएँगे उनके द्वारा बालों को सही पोषण मिलना शुरू हो जाता है.

वैसे भी सफ़ेद बालों पर पैसे खर्च करना बेवकूफी है, क्योंकि Market में कई ऐसे Products बिकते हैं जो सफ़ेद बालों को भी काला करने का दावा करते हैं. लेकिन यकीन मानिए बिना Hair Transplant के ऐसा संभव ही नहीं है. यानी ऐसे Products खरीदकर हम अपना पैसा ही बर्बाद करते हैं.

White Hairs के लिए Home Remedies ही सबसे Best Option है. क्योंकि ना तो इनमें हमारा बहुत ज्यादा पैसा लगता है और ना ही दुसरे कोई Side Effects होते हैं. अगर कम उम्र में ही बाल सफ़ेद होने लग जाएँ तो चिकित्सा विज्ञान में उसे कैनीटाइस कहते हैं.

आजकल लोग सफ़ेद बालों को Black करवाने के लिए Hair Colours का Use करते हैं जो की बहुत ज्यादा नुकसानदायक हैं. इनके उपयोग से ना सिर्फ सफ़ेद बालों की संख्या बढती है बल्कि आपके बाल अत्यधिक कमजोर होकर झड़ने लगते हैं.

अगर आप सफ़ेद बालों को रंगना ही चाहते हैं तो इन Hair Colour की जगह काली मेहन्दी का प्रयोग करें. उसका किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता. वैसे लोग सोच में पड़े हैं की आजकल इतनी कम उम्र में ही हमारे बाल सफ़ेद क्यों हो रहे हैं.

तो इसके कई कारण है, चलिए हम यहाँ कुछ मुख्य कारणों का जिक्र कर लेते हैं और जानते हैं की Hairs के White होने के क्या क्या कारण हैं. हमारे बाल किस वजह से सफ़ेद होते हैं?