बवासीर (Piles) क्या है और क्यों होता है | बवासीर का घरेलू इलाज

बवासीर यानी Hemorrhoids आज के दौर में एक आम बीमारी बन चुकी. अगर आप नहीं जानते की बवासीर क्या है, इसके कारण व् लक्षण क्या हैं तो ये लेख पूरा पढ़ें. Piles क्या होता है और ये क्यों होता है? ये सब आप आप हमारी पोस्ट Home Remedies For Piles In Hindi में जानेंगे.

हम आपको बवासीर का घरेलु इलाज इसलिए बताने जा रहे हैं ताकि जो लोग अभी शुरुआती Stage में हैं वो घर पर ही Piles का Treatment कर सकें. बवासीर एक बहुत ही Irritate करने वाली बीमारी है जो हमें हर रोज तकलीफ पहुंचाती है.

ये एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में लोग बताने से शर्माते हैं. यही कारण है की लोग शुरुआत में ही Doctor के पास नहीं जाते या किसी तरह के घरेलू नुस्खे नहीं आजमाते जिसके कारण उनकी बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है. Piles वास्तव में एक तकलीफदेह रोग है.

कई लोगों को तो बवासीर के लक्षण ही नहीं मालुम होते जिसके कारण उन्हें पता ही नहीं चल पाता की उन्हें भी Piles है. वो लोग बवासीर के शुरुआती लक्षणों को ऐसे ही Ignore करते रहते हैं जिससे बीमारी बढ़ जाती है. इसीलिए ये समझना जरूरी है की Hemorrhoids यानी Piles क्या है.

ताकि आप उसकी पहचान करके शुरुआत में ही बवासीर का इलाज ले सकें. क्योंकि इस बीमारी में आप जितनी ज्यादा लापरवाही बरतेंगे आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ झेलनी पड़ेगी. तो चलिए सबसे पहले समझते हैं की आखिर बवासीर क्या होती है और कितने प्रकार की होती है.