रुद्राक्ष मूल्यवान है और लोगो द्वारा इसकी डिमांड भी अधिक की जाती है इसके चलते ही मार्केट में नकली रुद्राक्ष को उच्च दामों में बेचा जाता है जिनमे भद्राक्ष भी शामिल है।
देखने में तो भद्राक्ष हूबहू रुद्राक्ष की तरह ही होता है किन्तु इसका आकर गोल न होकर अंडाकार आकृति में होता हैl
भद्राक्ष के बीच में आर पार छिद्र नहीं होता l
वजन में भी यह हल्का और कम उभरा हुआ होता है।
भद्राक्ष और रुद्राक्ष दोनों के वृक्ष देखने पर एक जैसे ही प्रतीत होते हैं लेकिन रुद्राक्ष फल का बीज होता है जो फल को तोड़ने के बाद प्राप्त किया जाता है जबकि भद्राक्ष स्वयं फल होता है जो सूखने पर भद्राक्ष का रूप धारण करता हैl
भद्राक्ष का वजन हल्का होने के कारण यह पानी में तुरन्त नहीं डूबता l
रुद्राक्ष की अपेक्षा भद्राक्ष की कठोरता कम होती है और देखने में भी यह कम स्पष्ट होता है l
वैज्ञानिक तकनीक से भद्राक्ष और रुद्राक्ष की पहचान लैब टेस्टिंग द्वारा की जाती हैl एक्स-रे, सी टी स्कैन के जरिए इसका पता लगाया जाता हैl