(9) हमारे घर में, रसोई में या आस-पास की दुकानों में हमें बहुत सी ऐसी चीज़ें मिल जायेंगी जो पेट कम करने में हमारी मदद कर सकती हैं. जैसे निम्बू, शहद, गुड़ और ग्रीन टी वगैरह. हमें इन चीज़ों का इस्तेमाल भी शुरू करना चाहियें ताकि पेट कम होने की रफ़्तार ज्यादा हो जाये.