ग्वालियर किले का तेली का मंदिर द्राविड शैली में बनाया गया है जोकि उत्तर भारत में द्राविड शैली में बना एकमात्र मंदिर है। किले का निर्माण महाराजा सूरज सेन ने करवाया था। इसे किलों का मणि तथा भारत का जिब्राल्टर भी कहा जाता है। ग्वालियर के किले में चतुर्भुज मंदिर, गूजरी महल, सास बहू का मंदिर, मान मंदिर, विष्णु मंदिर आदि प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल हैं।