मनोविज्ञान के बारे में शीर्ष 10 रहस्यमय तथ्य हिंदी में
1. साइकोलॉजी के मुताबिक इंसानो की नजर सबसे पहले आपके चेहरे पर या फिर आपके जूते पर पड़ती है.
2. क्या तुम को पता है..?, खुशी का पहला आंसू दाई आंख से निकलता है या परेशान का पहला आंसू बाई आंख से निकलता है.
3. साइकोलॉजी कहती है, जिस दिन हम नये कपड़े पहनते है, उस दिन हम अधिक बेहतर या सकरात्मक महसूस करते है.
4. साइकोलॉजी के मुताबिक प्रेम करने की कीमत चुकानी पड़ती है, प्रेम में पड़ने के बाद कम से कम 2 दोस्त आपसे पक्का दूर हो जाते हैं.
5. साइकोलॉजी के मुताबिक व्यक्ति के जिंदगी के 90% दुःख दूसरे व्यक्ति के जिंदगी को देखने के बाद प्रकट होते है.
6. हमारा नाक 50,000 अलग सकता है या पहचान सकता है.
7. जिसे हम प्रेम करते हैं उसे गले लगने पर हम राहत महसूस करते हैं. ऐसा OXYTOCIN नाम के हारमोन की वजह से होता है जो गले लगने के बीच में हमारे सरीर में एक्टिव होता है.
8. “EROTOMANIA” वह मानसिक स्थिति है जिसमें पड़ने वाला सोचता है कि किसी प्रसिद्ध इंसान उसके प्रेम में है.
9. साइकोलॉजी के अनुसार, अपनों से धोखा मिलने के बाद जनता चाहकर भी कोई या पर शत-प्रतिशत भरोसा नहीं कर पाते.
10. यदि लड़के लड़कियों से कोई काम और बात पे ADVICE मांगे तो लड़कियों को बहुत बेहतर लगता है.