मूली के पत्तों में भी कुछ ऐसे पौषक तत्व पाए जाते हैं जो शायद ही हमें कहीं से Free में मिल सकें. इनमें Vitamins और Minerals काफी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. Vitamin A, B, C, Calcium, Iron, Phosphorus, Chlorin, Maignisium और Folic Acid की काफी अच्छी मात्रा इनमें पायी जाती है और खाने भी ये स्वादिष्ट होते हैं.