Non Vegetarian पर रिसर्च में ये सामने आया है की हर रोज मीट मांस खाने से किसी भी व्यक्ति में कैंसर की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसके कई वैज्ञानिक कारण है, तो अगर नॉन वेज खाना है तो रोज नहीं, हफ्ते में 1 या 2 बार बस.
कई लोगों का शरीर ऐसा होता है जो एक साथ प्रोटीन की ज्यादा क्वांटिटी को बर्दाश्त नहीं कर पाता. ऐसे लोग यदि लगातार मांसाहार का सेवन करते रहते हैं तो उनके लिए खतरा बढ़ जाता है. बगैर पचे हुए प्रोटीन की अधिकता से शरीर में गंभीर रोग हो सकते हैं.
नॉन वेज खाने के नुकसान सबसे ज्यादा तब होते हैं जब आप उन्हें तेल में फ्राई करके खाते हैं. Fried नॉन वेज सबसे ज्यादा खतरनाक होता है जो Blood Pressure को एक दम से हाई कर देता हैं जिस से दिल पर दबाव बढ़ता है.
रोज रोज मीट खाना Heart Attack का कारण बन सकता है. जी हाँ ये खतरा हमेशा बना रहता है क्योंकि नॉन वेज खाना खाने से आपके शरीर में कोलेस्ट्रोल बढ़ता है जो आपके दिल के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है.
मांसाहार खाने पर शोध होते रहते हैं, और इनके अनुसार शाकाहारी लोग मांसाहारी लोगों के तुलना में लम्बा जीवन जीते हैं. अब इस तर्क के क्या आधार हैं आप खुद Search करके देख सकते हैं.
मांसाहारी लोगों को पेट सम्बन्धी विकारों का खतरा भी बहुत ज्यादा होता है. हर किसी का Digestive System इतना मजबूत नहीं होता जो इनको अच्छे से हैंडल कर सके.
मांसाहारी लोगों को पेट सम्बन्धी विकारों का खतरा भी बहुत ज्यादा होता है. हर किसी का Digestive System इतना मजबूत नहीं होता जो इनको अच्छे से हैंडल कर सके.