मिस यूनिवर्स पुरस्कार
वर्ष
1952
में स्थापित एवं पुरस्कार मिस यूनिवर्स इनकॉरपोरेशन द्वारा सर्वश्रेष्ठ बहुमुखी सौंदर्य एवं प्रतिभा को चयन करके किया जाता है |
पुरस्कार स्वरूप $70,000 की धनराशि प्रदान की जाती हैं |
प्रथम भारतीय महिला सुष्मिता सेन ने 1994 में तथा लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में यह पुरस्कार जीता |
2020 में मिस यूनिवर्स मैक्सिको की
एंड्रिया मेजा
बनी है |
भारत की
हरनाज संधू
2021
में मिस यूनिवर्स बनी