राज्यसभा के योग्यताएं
राज्य सभा के सदस्यों की निम्नलिखित योग्यताएं हैं-
वह भारत का नागरिक हो |
उसकी आयु 30 वर्ष से कम ना हो |
वह किसी लाभ के पद पर ना हो, विकृत मस्तिष्क का या दिवालिया ना हो |
राज्यसभा का उम्मीदवार होने के लिए उस राज्य में संसदीय क्षेत्र में मतदाता होना आवश्यक है, जिस राज्य से वह चुनाव लड़ रहा हो |