वजन बढाने की अंग्रेजी दवाएं – मोटा होने की दवा

(1) Dexona– इस Medicine का प्रयोग Gym जाने वाले लड़के बहुत कर रहे हैं. हमें यहाँ ये तो नहीं पता की ये कितनी Safe है, लेकिन इतना तय है की ये आपका Weight जरूर बढ़ा देगी.

(2) Dronabinol– इस दवा का उपयोग भी बहुत सारे लोग कर रहे हैं वजन बढ़ाने के लिए. असल में ये एक Steroid है, इस वजह से ये Anabolic है. ये बहुत ही जल्दी आपका Weight बढ़ा सकती है.

(3) Cyproheptadine– अंग्रेजी दवाओं में वजन बढ़ाने के लिए प्रयोग की जाने वाली ये प्रमुख दवा है. इस दवा का मुख्य काम ये है की ये आपकी भूख को बहुत ज्यादा बढ़ा देती है.आपको ऐसा लगने लगता है की जैसे आपने अभी तक कुछ खाया ही नहीं है. इसलिए आप बार बार खाने की तरफ भागते हैं और आपका वजन बढ़ने लगता है.

(4) Alfalfa Tonic – ये एक Homeopathic Medicine है जिसे काफी सारे Underweight लोग अपना वजन बढाने के लिए Use करते हैं. ये एक बेहतरीन दवा है और आपकी भूख तो बढ़ाती ही है बल्कि आपके पाचन तंत्र को भी मजबूती प्रदान करती है. आप डॉक्टर की सलाह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

(5) Lycopodium – लाइकोपोडियम एक ऐसी दवा है जो Homeopathy में काफी ज्यादा प्रचलित है. ये दवा बहुत सारी बिमारियों को दूर करने में सक्षम है. इसका इस्तेमाल करके आप अपनी पाचन क्रिया को सुधारकर अपनी भूख बढ़ा सकते हैं. इसे कैसे उपयोग में लाना है, ये आपको चिकित्सक ही बताएँगे

(6) Calcarea Phosphorica – Weight Badhane Ki Medicines की बात की जाए तो Calcarea Phosphorica भी एक अच्छी दवा है. ये भी Homeopathic दवा है जो आपका वजन बढाने में मदद करती है.

(7) Condurango Q – कई बार व्यक्ति को भूख तो लगती है लेकिन वो अच्छे से खा नहीं पाता है खाने से डरता है. इसका कारण पेट में जलन, दर्द या सूजन वगैरह होता है. इन लक्षणों के कारण व्यक्ति खाना कम देता है और खाता भी है तो वो सही से लगता नहीं है.

(8) Arsenicum Album – यह दवा पेट से सम्बन्धी सभी परेशानियों को दूर करती है. खासकर अगर आपके पेट या गले में जलन होती है या पेट में अल्सर होने की वजह से कोई दिक्कत है तो चकित्सक से सलाह लेकर आप इसका सेवन शुरू कर सकते हैं.