अगर आपके पास Cycle नहीं भी है तो कोई बात नहीं. आप अपने Bed पर बिलकुल सीधा लेट जाइए और अपने हाथों को अपने सर के नीचे दबा लीजिये. अब आपको अपने दोनों पैरों को उठाकर हवा में कुछ इस तरह से घुमाना है जैसे आप साईकल के पैडल मार रहे हों. ये एक्सरसाइज रोज सुबह 3 बार जरूर करें, चाहे सिर्फ 2-2 मिनट के लिए ही करें