सुन्दर और गोरा बच्चा कैसे पैदा करें – गोरा बच्चा पाने के उपाय

(1) कच्चे नारियल का सेवन करें – जब भी बात होती है गोरी संतान पाने की तो सबसे पहले कच्चे नारियल का सेवन किया जाता है. यहाँ तक की कई गर्भवती महिलाएं तो कच्चे नारियल को अपने बिस्तर पर रख कर भी सोती हैं. हालांकि ऐसा करना बस एक कोरी अफवाह है.

(2) संतरे का करें सेवन – अगर आप जानना चाहती हैं की गोरा बच्चा कैसे पैदा होगा तो संतरा इसमें आपकी मदद कर सकता है. पहले भी आपने कई लोगों से सुना होगा की Oranges का सेवन करने से स्वस्थ और गोरी संतान की प्राप्ति होती है. हालांकि ये कोई 100% सही बात नहीं है.

(3) केसर का दूध – हम हमारे बड़े बुजुर्गों से सुनते आये हैं की केसर में पाए जाने वाले गुण सुन्दर और साफ़ रंग वाला बच्चा पाने में काफी मदद कर सकते हैं. ख़ास तौर से भारत में सभी गर्भवती महिलाओं को केसर का दूध पीने के लिए प्रेरित किया जाता है.

(4) अंडों का सेवन करें – गोरा बच्चा पाने के उपाय करना चाहते हैं तो गर्भवती महिला को 3 माह के गर्भ के बाद नियमित रूप से अंडे खिलाएं. पर बहुत ज्यादा गर्मी में ज्यादा अंडे खिलाने से बचें क्योंकि इससे कई तरह के Health Issues हो सकते हैं.

(5) गाजर का जूस – नियमित रूप से गाजर के जूस का सेवन करना गर्भवती महिला के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है जिसका फायदा शिशु को भी मिलता है. गाजर के जूस में कई पौषक तत्व होते हैं जैसे Antioxidents, विटामिन A,C,K, Fibre, बीटा केरोटीन और कई महत्वपूर्ण Minerals.

(6) बादाम रहेगा लाभकारी – अगर आप अभी भी पुराने लोगों से पूछेंगे की गोरा बच्चा कैसे पैदा होता है तो वो आपको बादाम खाने की नसीहत दे डालेंगे. अब पता नहीं ये केवल एक मिथक है या सचमुच इसका असर बच्चे के रंग पर पड़ता ही है.

(7) कमरे में हल्की Light रहे – ये भी माना जाता है की जिस कमरे में गर्भवती महिला सोती है या रहती है उसमें हमेशा हल्का प्रकाश रहना चाहिए. बहुत ज्यादा तेज Light या भड़कीली Lights का प्रयोग बच्चे पर भी बुरा असर डालता है.

(8) सौंफ का सेवन – सौंफ की तासीर ठंडी होती है जो गर्भवती महिला को भी अच्छी लगती है और उसके गर्भाशय का तापमान भी कम रखने में मदद करती है. अगर महिला सौंफ का पानी भी पीती है तो माना जाता है की इससे बच्चा गोरा ही पैदा होगा. गोरी संतान पाने के उपाय करते हैं तो एक बार ये नुस्खा भी आजमाइएगा.

(9) नियमित रूप से पौष्टिक आहार लें – शिशु की सेहत बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करती है की गर्भावस्था के दौरान उसे किस तरह का पोषण मिल पाता है. बहुत साड़ी महिलाएं बेचारी पहले से ही कमजोर होती हैं, ऊपर से उन्हें इतना अच्छा खाना भी नहीं मिल पाता.

(10) कमरे का माहौल ठंडा होना चाहिए – अगर आपका बच्चा गर्मी के मौसम में पैदा होने वाला है तो गर्भवती महिला के कमरे पर ध्यान देना जरूरी है. माना जाता है की गर्भ में पल रहे शिशु पर भी बाहर के वातावरण का असर जरूर होता है.