जैसे हम बिना Doctor की सलाह लिए कोई भी नयी दवाई नहीं खाते उसी तरह Supplements का Use करने से पहले भी सलाह जरूरी है. हर सप्लीमेंट को लेने का तरीका, सही मात्रा और सही समय ज्ञात होना जरूरी होता है. अगर सही जानकारी के साथ इस्तेमाल किये जाए तो Supplements के नुकसान कम किये जा सकते हैं.