(F) सर्दी में यदि आप कोई मेहनत का काम कर रहे हैं या फिर कहीं बाहर से चलकर आये हैं तो आते ही तुरंत पानी ना पीयें. ऐसा करने पर आपको तुरंत ही जुकाम लग सकता है. पहले 5-7 मिनट थोडा बैठें, उसके बाद ही पानी पीयें. ऐसा ही आपको नहाते वक़्त करना है, बाहर से आते ही Bathroom की तरफ ना भागें, थोडा इंतज़ार करें.