हिमालया Liv 52 के फायदे, नुकसान व इस्तेमाल की जानकारी

Liv 52 Benefits And Side Effects In Hindi- इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा (Himalaya Liv 52) के बारे में जानकारी देंगे जो की इस समय बहुत ही ज्यादा Popular हो चुकी है. हिमालय Liv 52 के फायदे ही इतने ख़ास हैं की लगभग हर व्यक्ति कम से कम एक इन Tablets का इस्तेमाल जरूर करना चाहता है.

Liv 52 की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लीजिये. ये दवा एक बहुत ही प्रसिद्द कंपनी Himalaya द्वारा तैयार की जाती है. ये कंपनी लगभग 70 सालों से अपने विभिन्न Health Products मार्किट में उतारती रही है.

उनके इन्ही उत्पादों में से एक है Liv 52 Tablets. ये दवा पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और कंपनी का दावा है की इसमें किसी भी तरह के Chemical का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसकी यही बात इसको और ख़ास बनाती है.

जैसा की इस दवा के नाम से ही आपको पता लग रहा है की ये Lever से समबन्धित दवा है. जिन लोगों को भूख कम लगती है, जिनका वजन नहीं बढ़ रहा हो, सुस्ती रहती हो, खून की कमी हो गयी हो या फिर यकृत बहुत ही कमजोर हो गया हो तो उनके लिए ये दवा किसी वरदान से कम नहीं है.

जी हाँ ये दवा हमारे Lever के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही बनायीं गयी है. Himalaya Liv 52 Tablets के Fayde बताने से पहले थोडा इसके बारे में और जान लेते हैं. इस दवा को कई ख़ास जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार किया जाता है, जैसे कासनी, अर्जुन, हिम्सरा और मनदुर.

कई लोगों का लीवर विभिन्न कारणों से बहुत कमजोर हो जाता है, जैसे शराब का अधिक सेवन करने के कारण या फिर Toxins और Lever Infection की वजह से. तो ऐसी स्थिति में ये दवा बहुत कारगर है.

बहुत सारे लोगों को हम देखते हैं जो की बहुत कमजोर होते हैं और हमेशा शिकायत करते रहते हैं की उन्हें भूख ही नहीं लगती. ये सब Lever के Weak होने के कारण ही होता है. ऐसा नहीं है की सिर्फ बिमारी की हालत में ही लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये एक बहुत ही बेहतरीन और Side effects रहित आयुर्वेदिक दवा है और इसे कोई भी एक Health Supplement के तौर पर कभी भी इस्तेमाल कर सकता है. Gym जाने वाले यानी Bodybuilding करने वाले लोगों के बीच ये दवा बहुत ही Popular है और वो लोग जमकर इसका इस्तेमाल करते हैं.

क्योंकि ये दवा Lever को मजबूत बनाती है और भूख बढ़ा देती है. जिससे आसानी से वजन बढ़ना शुरू हो जाता है. इसके अलावा ये पेट सम्बन्धी कई समस्याओं को दूर करती है जैसे पेट फूलना, गैस बनना और कमजोर पाचन शक्ति. शराब पीने वालों लोगों को तो हमारी ख़ास सलाह है की इस दवा का इस्तेमाल आप जरूर करें.

ये दवा आपके सड़ चुके Lever को एक नया जीवनदान देगी. ये दवा हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है, इस वजह से कुछ ही दिनों में कमजोर आदमी भी हष्ट पुष्ट नज़र आने लगता है. ये दवा आपको तीनों Forms (Tablets, Syrup और Drop) के रूप में मिल जाती है.